Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

जैवविविधता (BIODIVERSITY)

Special Teacher Day Celebration...

Biodiversity (जैवविविधता)

1. किसी पारिस्थितिकीय तंत्र के संतुलन की मापक इकाई है ?

प्रजाति

2.विश्व में कृषि सहयोग के हिसाब से भारत कौन से स्थान पर है ?
सातवें

3. विश्व में कुल कितने जैव विविधता तप्त स्थल ( Biodiversity hotspot ) हैं ?
34

4. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है ?
गांगेय डॉल्फिन

5. अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
22 मई

6. अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता वर्ष कब मनाया गया ?
2010

7. आज लगभग कितनी जन्तु प्रजातियाँ विलुप्त होने के कगार पर हैं ?
4000

8. कौन - सा जीव भ्रामक धारणाओं के कारण ग्रामीणों के द्वारा मारा जाता रहा है ?
गोयरा

9. 1992 में पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
रियो - डि - जिनेरियो

10. वैज्ञानिक पृथ्वी पर पाए जाने वाली कितनी प्रतिशत प्रजातियाँ पहचान पाए हैं ?
7 %

11. भारत का विश्व में जैव विविधता स्तर पर कौन-सा स्थान है ?
भारत विश्व के 17 वृहद् जैवविविधता वाले देशों में है ।

12. ऐसे क्षेत्र जहाँ बहुत अधिक जैवविविधता पाई जाती है , कहलाते हैं ?
तप्त स्थल

13. किस वर्ष में विश्व प्राकृतिक संरक्षण संघ का गठन हुआ था ?
1968

14. वह क्षेत्र जो जैवविविधता से सम्पन्न है , वह है ?
भूमध्य

15. केरल राज्य किस जैवविविधता तप्त स्थल का क्षेत्र है ?
पश्चिमी घाट

16. रक्त कैंसर के उपचार में उपयोगी पादप है ?
सदाबहार

17. भारत सरकार ने 2010 में किस अधिकरण का गठन किया ?
राष्ट्रीय हरित अधिकरण

18. संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस घोषित किया गया है ?
22 मई को

19. NBA का पूर्ण नाम लिखिए ।
National Biodiversity Authority ( राष्ट्रीय जैवविविधता प्राधिकरण )

20. CBD का पूरा नाम क्या है ?
Convention on Biodiversity ( जैवविविधता संधि )

21. CITES का पूरा नाम लिखिए ।
Convention on International Trade of Endangered Species ( स्थानबद्ध जातियों के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की संधि ) ।

22. रेड डाटा बुक का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया ?
विश्व प्राकृतिक संरक्षण संघ ( IUCN )

23. किस पक्षी का यौनवर्द्धक माने जाने पर अधिक शिकार किया गया ?
गोडावण पक्षी का ।

24. IUCN का पूरा नाम क्या है ?
International Union for Conservation of Nature (विश्व प्राकृतिक संरक्षण संघ )

25. पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है ।


Create By Vivek Dobhal Sir ( Gs Faculty )....






6 Comments

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post