Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

नवंबर 2025 करेंट अफेयर्स: अब तक के सबसे ज़रूरी 100 प्रश्न! (PDF तुरंत डाउनलोड करें)

नवंबर 2025 करेंट अफेयर्स: अब तक के सबसे ज़रूरी 100 प्रश्न! (PDF तुरंत डाउनलोड करें) ।


20.
एशिया युवा खेल में भारत को 48 पदक मिले ।

21. उत्तराखंड की बद्री गाय के घी को मिला GI टैग ।

22. मुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर ।

23. हाल ही में राहुल बी एस बने 91 वें ग्रैंड मास्टर 2025 ।

24. हाल ही में वांगला महोत्सव असम में मनाया जा रहा है ।

25. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने तटीय रक्षा बल को मजबूत करने के लिए "मिशन सागर कवच" शुरू किया है।

26. COP-31 की बैठक 2026 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी । जबकि 2025 की बैठक ब्राजील में हुई थी ।

27. हर वर्ष विश्व विज्ञान दिवस 10 नवंबर को मनाया जाता है ।

28. भारत की पहली जनजातीय जीनोम परियोजना की शुरुआत गुजरात ने की ।

29. अंगोला देश ने 11 nov को अपना 50वां स्वतंत्रता दिवस मनाया ।

30. रविंद्र सिंह ने शूटिंग ISSF व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

31. संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन (UNWTO) की पहली महिला महासचिव शैखा नासिर अल नवाइस बनी है ।

32. उत्तराखंड को इज ऑफ डूइंग बिजनेस में में राष्ट्रीय स्तर पर पहला क्रम प्राप्त हुआ है ।
Note:- इज ऑफ डूइंग बिजनेस की शुरुआत केंद्र के द्वारा 2015 में कई गयी थी ।

33. हिमालयी महाकुंभ श्रीनंदा राजजात यात्रा में पहली बार बागेश्वर से बदियाकोट मन्दिर से माँ नंदा को छतोली शामिल होगी ।।

34. दुनिया का पहला कैश लेस देश स्वीडन बना है ।

35. 106 वां सविधान संसोधन का सम्बंध महिलाओं को लोकसभा एवम विधानसभा में 33% आरक्षण से है ।

36. 2025 का बुकर पुरस्कार डेविड स्जेले को उनके उपन्यास "फलेश" के लिए दिया गया ।

37. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2026 में भारत का 23 वां क्रम रहा है ।

38. हाल ही में 17 वां इंडिया गेम डेवलपर सम्मेलन चेन्नई में हुआ ।

39. बाली यात्रा 2025 का आयोजन ओडिसा में किया गया ।

40. गरुड़ सैन्य अभ्यास 2025 भारत और फ़्रांस के मध्य हुआ ।
42. शैलेश मटियानी को मरोणोंपरांत मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान 2025 ।

43. मोहन चन्द्र कांडपाल को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025 । इनका सम्बन्ध अल्मोड़ा से है ।

44. प्रो डीएस रावत को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान 2025 इनका सम्बन्ध कुमाऊँ विश्वविद्यालय से है ।

45. Wolrd Boxing Cup का फाइनल मुकाबला ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा ।

46. हाल ही में क्लोउड़िया तूफान ने यूरोप में तबाही मचाई है ।

47. भारत का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट विजयनगर कर्नाटक में खोला गया।

48. 2026 में FIH हॉकी वर्ल्ड कप बेल्जियम में आयोजित किये जायेंगे ।

49. हनीमाधु अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा मालदीप में जिसे भारत की सहायता से बनाया है का अनावरण किया गया ।

50. नीतीश कुमार ने 10 वीं बार ली बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ ।

51. मेक्सिको की फातिमा बॉश बनी मिस यूनिवर्स 2025 ।

52. लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब।

53. रूसी मॉडल के आधार पर उत्तराखंड में रुकेगा भूस्खलन साथ ही उत्तरकाशी के फोल्ड गाँव को इस हेतु चिन्हित किया गया ।

54. G20 2025 का विषय एकजुटता, समानता और सततता था।

55. 53 वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत बने है ।

56. हाल ही में केरल ने सर्पदंश को अधिसूचित रोग घोषित किया है ।

57. 'पैरासोशल' को वर्ष 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया गया है।

58. CII गुणवत्ता रत्न पुरस्कार 2025 वेणु श्रीनिवासन को दिया गया ।

59. G20 शिखर सम्मेलन वर्ष 2026 में अमेरिका में आयोजित किया जाएगा ।

60. हाल ही में सिक्किम के लेप्चा वाद्य यंत्र को GI टैग से सम्मानित किया गया है ।

61. 'एक बटे बारह' साहित्य हेतु 2025 का बाल साहित्य पुरस्कार दिया गया है ।

62. भारत का पहला रिवर टर्मिनल का उद्घाटन गुवाहटी में किया गया ।

63. UNESCO के महानिदेशक खालिद अल-एनानी का सम्बंध मिस्र से है ।

64. भारत मे पहली बार वर्ल्ड टेनिस लीग का आयोजन बंगलरू में किया गया ।

65. 'Modi's mission' के लेखक ब्रेजेश देसाई है ।

66. भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने जीता पहला दृष्टिबाधित T20 विश्व कप

67. 2025 विश्व महिला कब्बडी वर्ल्ड कप भारतीय महिला टीम ने चीन को हराकर जीता ।

68. दुबई एयर शो के दौरान भारतीय विमान IAF तेजस फाइटर जेट क्रेश हुआ ।

69. बेलेम हेल्थ एक्शन प्लान COP-30 शिखर सम्मेलन का प्रमुख परिणाम रहा है।

70. हाल ही में डेविस कप इटली ने जीता ।

71. हाल ही में रूस को G8 में शामिल करने के लिए सहमति बनी ।

72. हाल ही में संगाई फेस्टिवल मणिपुर में मनाया गया ।

73. हाल ही में उत्तराखंड आंदोलन में फील्ड मार्शल की ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन हुआ है।

74. हाल ही में भारत नेट योजना पूरे राज्य में पंजाब द्वारा शुरू किया गया।

75. हाल ही में हेली गुब्बी ज्वालामुखी का विस्फोटक इंडोनेशिया में हुआ है ।

76. हाल ही में 16 वर्ष की कम उम्र वाले बच्चों के लिए सोशल मीडिया चैनल बैन लगाया है मलेशिया ने ।

77. हाल ही में भारत ने फ्रांस के साथ 'गरुड़ 2025' सैन्याभ्यास शुरू किया है ।

78. 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी भारत करेगा एवम खेल अहमदाबाद में होंगे ।

79. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीथेन उत्सर्जक देश बना है । 2025 ।

80. महिला कब्बडी विश्व कप भारत ने जीता ।

81. एशिया पवार इंडेक्स में भारत का तीसरा क्रम है ।

82. चक्रवाती तूफान DITWAH नाम यमन ने दिया ।

83. इंटरपोल के नए अध्यक्ष लुकास फिलिप बने है ।

84. हाल ही में T 20 ट्राइ सीरीज पाकिस्तान ने जीती है ।

85. 1 दिसम्बर एड्स दिवस मनाया जाता है ।

86. हाल ही में दुनिया का सबसे आबादी वाला शहर जकार्ता बना है ।

87. इंडियन ऑफ द ईयर 2025 पुरस्कार जय शाह (ICC अध्यक्ष) को दिया गया ।

88. सुल्तान अजलान शाह कप 2025 बेल्जियम ने जीता ।

89. भारत सरकार ने श्रीलंका में चक्रवात तूफान से प्रभावित लोगों के ऑपरेशन सागर बन्धु चलाया है।

90. हाल ही में लाल ग्रह दिवस 28 नवंबर को मनाया गया है ।

91. हाल ही में भारत का खाद्यान उत्पादन 357 मीट्रिक टन उत्पादन रहा है।

92. हाल ही में विश्व मुक्केबाजी कप में भारत ने 20 पदक जीते है ।

93. 53 वां इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025 अन्ना मैक्सवेल मार्टिन को दिया गया ।

94. 2025 में भारत दुनिया का सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाला देश बना है ।

95. हाल ही में दीप्ति शर्मा बनी WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी ।

96. हाल ही में अंडमान में राष्ट्रीय प्रवाल भिति अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई है ।

97. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मूल्यांकन करने में राज्य में देहरादून को पहला स्थान दिया गया है ।

98. उत्तराखंड के राजभवनों का नाम बदल कर लोक भवन कर दिया गया है ।

99. ISSF 2025 में भारत का तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।

100. कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत करेगा ।



Thanks For Read

Contact Us for Best Notes:- 8191019371









VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post