राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी में वन विभाग ने छात्रों को बताये मानव वन्य जीव संघर्ष से निपटने के उपाय ।
वनक्षेत्राधिकारी कैम्पटी के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बढ़ रहे मानव एवम वन्य जीव संघर्ष को मध्य नजर रखते हुए, एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को जागरूक करने के लिए वन्य जीवों के प्रति हमे इस संघर्ष को कैसे कम करना है, कैसे हमे सावधानी बरतनी है, कैसे हमे लोगों के मन से वन्य जीवों के प्रति डर को खत्म करना है के बारे में उपाय एवम सावधानी बताई गई इस अवसर पर वनक्षेत्राधिकारी कैम्पटी श्रीमती अमिता थपलियाल के द्वारा छात्र/छात्राओं को बताया गया कि वन्य जीवों से बचने के लिए आप क्या करें :-
1. अपने घरों के आसपास स्वच्छता रखें।
2. अपने घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी रखें ।
3. रात में बचा हुआ भोजन अनावश्यक बाहर न फेंके ।
4. स्कूल जाते समय बच्चे अकेले-अकेले न जाये अथार्थ समूह में जाएं ।
5. गांव की माता बहनें चारा पत्ती के लिए समूह में जाये और आते-जाते समय थोड़ा आवाज करें।
6. हमे शाम के समय अनावश्यक बाहर नही घूमना है, छोटे बच्चों को अकेले बाहर नही छोड़ना है आदि ।
इन सभी बिंदुओं पर सभी स्टाफ ने बच्चों के साथ चर्चा की और किसी भ्रामक सूचना एवम गलत न्यूज का शिकर नही होना है, जब तक वन विभाग के द्वारा किसी जीव की पुष्टि न की जाए तब तक |
इस अवसर पर वन विभाग से उपराजिक श्री लोकेन्द्र दत्त पेटवाल, वन दरोगा श्री फतेह सिंह रावत, वन बीट अधिकारी श्री विवेक डोभाल, श्री अजीत कैंतुरा, श्री वीरेश कुमार सुश्री गीता राणा, श्री मुकेश, श्री अमरीश आदि उपस्थित रहे ।





