परीक्षा 2026 के लिए नवंबर 2025 के Top 100 करेंट अफेयर्स (MCQ और तथ्य)
1. हाल ही में बिहार के गोगाबील झील स्थल को भारत का 94 वां रामसर घोषित किया गया है ।
2. हाल ही में दुनिया का सबसे वृद्ध राष्ट्रपति पॉल बीया केमरून के 8 वीं बार राष्ट्रपति बने है ।
3. शांता रंगास्वामी बनी पहली भारतीय क्रिकेटर एसोसिएशन की महिला अध्यक्ष ।
4. भारत का सबसे भारी संचार उपग्रह 2 नवंबर 2025 को सतीश धवन अंतरिक्ष एजेंसी से लॉन्च किया गया ।
5. ICC Woman's Cricket world cup 2025 का खिताब भारतीय महिला टीम के द्वारा जीता गया । साउथ अफ्रीका को हराकर ।
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ₹150 का सिक्का जारी किया गया है।
7. वर्ष 2026 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उर्सुला वॉन डेर लेयन और एंटोनियो कोस्टा दोनों होंगे।
8. मॉन्स्टर मिसाइल 'ह्वॉसोंग-5' हाल ही में उत्तर कोरिया द्वारा लॉन्च की गई है।
9. 'सेवा पर तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन' हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
10. क्रॉप-पीडिया (Crop-Pedia) AI गूगल द्वारा लॉन्च किया गया है।
11. विश्व शहर दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाता है।
12. Dictionary.com द्वारा 67 शब्द को 2025 का 'वर्ड ऑफ द ईयर' घोषित किया गया है।
13. उत्तराखंड में कुकुट नीति 2005 को 2/11/2025 को मंजूरी दे दी गयी है इसके तहत मैदानी क्षेत्रों के लिए 30% एवम पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 40%सब्सिडी दी जायेगी, यह योजना 31 दिसंबर 2030 तक लागू रहेगी ।
14. हाल ही में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2025 में भारत का 38वां क्रम है ।
15. 7 नवंबर को मनाया जाएगा कैंसर जागरूकता दिवस ।
16. ग्लोबल लीडरशिप आवर्ड 2025 सत्य नडेला (google CEO) को दिया गया ।
17. COP-30 (Climate Summit) की बैठक 2025 में ब्राजील में होगी ।
18. मित्र-शक्ति सैन्य अभ्यास भारत और श्रीलंका के मध्य हुआ ।
19. भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक बने संजय गर्ग ।
20. एशिया युवा खेल में भारत को 48 पदक मिले ।
सम्पूर्ण करंट अफेयर्स पीडीएफ फाइल डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें ।।
