अंकित बिष्ट बने वन बीट अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवम विवेक डोभाल बने संघ के महामंत्री।
मसूरी वन प्रभाग मसूरी में रविवार 2/11/2025 को वन बीट अधिकारी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है । कार्यकारणी की बैठक मसूरी वन प्रभाग के चिंतन सभागार में आहूत की गई थी, जिसमे प्रांतीय स्तरीय अध्यक्ष श्री सचिन सिलोडी एवम महामंत्री श्री अनिल शाह मौजूद रहे । इस द्विवर्षीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध प्रकिया के द्वारा सम्पन्न हुआ । इस बार वन बीट अधिकारी संघ की जिम्मेदारी श्री अंकित बिष्ट को दी गयी है, तथा महामंत्री श्री विवेक डोभाल, सरंक्षक श्री आनंद सिंह रांगड़, उपाध्यक्ष श्री गोविंद पंवार, कोषाध्यक्ष श्री खुशीराम बहुगुणा जी, संगठन मंत्री श्रीमती नैना पाण्डे, प्रचार मंत्री श्री आनंद सिंह बने ।
कार्यकारिणी का उद्देश्य प्रभाग स्तर पर वन आरक्षियों की मांगों को रखना तथा उनके हितों की रक्षा करना है । इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री अमित कैंतुरा, निवर्तमान महामंत्री श्री मनवीर पंवार एवम मसूरी वन प्रभाग के अन्य वन आरक्षी भी उपस्थित रहे ।
#Mussoorie
#वन बीट अधिकारी संघ
#forest Department





