ध्येश्वर नाग, छलेश्वर मंदिर के कपाट विधि विधान से खुले ।
नौगांव। नौगांव ब्लॉक के मुंगरसंति क्षेत्र के आराध्य देव ध्येश्वर नाग व खटाल क्षेत्र के आराध्य छलेश्वर नाग देवता मंदिर के कपाट शनिवार को विधि विधान से खोल दिए गए।
शनिवार को तय मुहूर्त अनुसार थोलिंका थान में धयेश्वर नाग देवता अपने गर्वगृह से बहार निकले। इस दौरान विभिन्न गांव से आये ग्रामीणों ने ध्येश्वर नाग के दर्शन किये और श्रीफल, पुष्प, भेंट अर्पित कर देवता से कुशलता की कामना की।
इस अवसर पर ग्राम दारसों में धयेश्वर नाग देवता का भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जहाँ लोग दूर से दूर से आकर मेले का आनंद एवम भव्य मंदिर व डोली का आनन्द लेते है।
वैसे आपको बता दें कि धयेश्वर नाग देवता के भाई के रूप में भगवान श्री बाबा बौखनाग एवम श्री रुद्रेश्वर महादेव माने जाते है ।
धयेश्वर नाग समय समय पर अपनी चमत्कारी शक्ति से लोगों को अचंभित करते रहते है पिछले समय केदारनाथ यात्रा के दौरान इस देवता की शक्तियों से वाकिब हो चुके है ।
जानिए उत्तराखंड के देव शक्ति के बारे में
Join Our Whatsapp Channel click on Image.