Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

पहाड़ का एक पुलिस दरोगा शहरों में दे रहा अपनी कार्यशैली और कुशलता का परिचय, जिन्हें जून माह के 'मैन ऑफ द मंथ' के लिए चुना गया ।

पहाड़ का एक पुलिस दरोगा शहरों में दे रहा अपनी कार्यशैली और कुशलता का परिचय, जिन्हें जून माह के 'मैन ऑफ द मंथ'  के लिए चुना गया ।



जून माह के 'मैन ऑफ द मंथ' चुने गये दरोगा जय सिंह राणा ।


रुड़की। झबरेड़ा थाने में तैनात दरोगा जय सिंह राणा 'मैन ऑफ द मंथ' जून माह चुने गए, जिस पर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल

ने रोशनाबाद में आयोजित सैनिक सम्मेलन में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

दरअसल दरोगा जय सिंह राणा ने तमाम विवेचनाओं का समय से निपटारा किया तथा वांछित सभी वारंटी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। यही नहीं अपराधियों की धरपकड़ में तेजी दिखाई। उनकी इस अच्छी कार्य शैली को देखते हुए उन्हें जून माह का 'मैन ऑफ द मंथ' चुना गया। सबसे बड़ी बात यह है कि दरोगा जय सिंह राणा बेहद मिलनसार, ईमानदारी के साथ ही पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करते हैं तथा वह अपने कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। पिछले वर्ष माह दिसंबर में भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए कप्तान द्वारा उन्हें मैंन ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया था। यह सम्मान मिलने पर उन्हें पुलिस साथ जनकर्मियों ने उनकी खूब सराहना की है। 




विज्ञापन, सूचना देने  के लिए सम्पर्क करें :- 

फ़ोन:- 8191019371 !








Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post