ग्राम पंचायत बेल में लखवाड़ जल विधुत परियोजना कैट प्लान के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बुरांश स्कवैश बनाने का दिया गया प्रशिक्षण ।
लखवाड़ जल विधुत परियोजना "कैट प्लान" परियोजना के तरफ से दिनांक 13/07/2025 को मसूरी वन प्रभाग मसूरी के कैम्पटी रेंज के अंतर्गत मेलगढ़ बीट में ग्राम पंचायत बेल की महिलाओं को बुराँश के जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही बुराँश के जूस बनाने की सम्पूर्ण प्रकिया को ध्यान पूर्वक देखा और समझा । इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक श्री वीरेंद्र वर्मा थे, जिन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार की तरफ कदम बढ़ाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया साथ ही महिलाओं को स्वम् सहायता समूह के माध्यम जूस, जैम, चटनी, अचार, मुरब्बा आदि बनाने के लिए तथा एक साथ एक प्लेट फॉर्म पर कार्य करने के लिए कहा । प्रशिक्षक वर्मा जी के द्वारा अन्य गांव में भी ऐसी ट्रेनिंग दी जा रही है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रयोजित DFO मसूरी वन प्रभाग मसूरी के निर्देशन में किया जा रहा है । साथ ही इसके आयोजक किंचित प्रयास फाउंडेशन देहरादून है ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बेल की ग्रामीण महिलाएं वन पंचायत सरपंच श्री लाखी सिंह एवम वन विभाग की ओर से वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती अमिता थपलियाल, उप राजिक श्री जतन दास, वन बीट अधिकारी श्री विवेक डोभाल आदि उपस्थित रहे ।।
प्रशिक्षण कार्यक्रम फोटो गैलरी:-
मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत टकारना के ग्रामीण महिलाओं ने बनाया भीमल एवम एलोवेरा से शैम्पू व साबुन ।
मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में समापन हुआ तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees) ।
मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में समापन हुआ तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees) ।