कैम्पटी रेंज में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कैम्पटी रेंज के अंतर्गत खनाल्टी में वनक्षेत्राधिकारी के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के 150 पोधो का रोपण किया गया व प्लास्टिक की रोकथाम व इस के रिसायकल के लिए शपथ ली गयी, इस अवसर पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता रौंछेला, श्री राजेश सजवाण मंडल अध्यक्ष भाजपा, बिजेन्दर सिंह पंवार प्रधान सिया केम्पटी, श्री राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल वन पंचयात सरपंच बंग्लो की कांडी, तथा हँस फाउंडेशन की ओर श्रीमती सरोज रावत, श्री राजेन्द्र राठौर तथा JW की ओर से शशांक सिंह थे, । इस अवसर पर विभाग की ओर से वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती अमिता थपलियाल, उपराजिक लोकेंद्र दत्त पेटवाल, वन दरोगा श्री फतेह सिंह रावत, वन दरोगा श्री सुरेश कुमार, वन बीट अधिकारी श्री अजित कैंतुरा, श्री विवेक डोभाल, श्री विपिन वर्मा, श्री वीरेश कुमार, मुकेश, नरेश, कुंदन, रमन, अमरीश, गोपाल व विभिन्न ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
Tags
News