Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

ग्राम पंचायत टकारना में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय धूप व अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम

ग्राम पंचायत टकारना में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय धूप व अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम



मसूरी वन प्रभाग मसूरी के ग्राम पंचायत टकारना में कैट प्लान के अंतर्गत दो दिवसीय धूप व अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 05/05/2025 को हुई ।

इस प्रशिक्षण को देवभूमि टेम्पल फ्लावर रिप्रोसेसिंग के फाउंडर श्री विपिन उनियाल एवम फाउंडर श्री सूरज गैरोला के द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवम स्वम् सहायता से जुड़ी अन्य महिलाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।

इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार देना एवम आत्मनिर्भर बनाने से है। यह  कार्यक्रम प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वन प्रभाग मसूरी के अंतर्गत आयोजित किया गया । प्रभागीय वनाधिकारी आईएफएस अमित कवर का कहना है कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर समय समय पर आयोजित किये जा रहे है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जा सके । इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती अमिता थपलियाल के द्वारा की गई । तथा कार्यक्रम के दौरान वनक्षेत्राधिकारी के द्वारा जंगलों में आग न लगाने की अपील गांव वालों से की गई। इस अवसर पर वन सरपंच श्री सूरज सिंह रावत उपराजिक श्री जतनदास वन बीट अधिकारी श्री विवेक डोभाल आदि मौजूद थे ।






विज्ञापन, सूचना देने  के लिए सम्पर्क करें :- 

फ़ोन:- 8191019371 !










Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post