Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

उत्तराखंड में प्रमुख प्राचीन मापतौल प्रणाली लंबाई (भूमि आदि) मापन प्रणाली |

🏔️ उत्तराखंड में प्रमुख प्राचीन मापतौल प्रणाली
लंबाई (भूमि आदि) मापन प्रणाली

 * राज्य में भूमि मापन की दो मुख्य इकाई है - मुट्ठी व नाली
 * 16 मुट्ठी (बीज की मात्रा) = एक नाली
 * 1 नाली = 200 वर्ग मी०
 * 2.5 नाली = 1 बीघा या 40 मुट्ठी
 * एक हेक्टेयर = 50 नाली या 10,000 वर्ग मी
 * 1 गज = 0.91 वर्ग मी
 * 45 गज = एक विश्वा
ठोस (धातु आदि) मापन प्रणाली
 * रुपये की छोटी इकाई कुड़ी होती थी
 * 12 टका = 1 सवासेर
 * 10 कुड़ी = एक दमड़ी
 * 3 पाई = 1 पैसा
 * 4 पैसा = 1 आना
 * 16 आना = एक रूपया
 * 8 रत्ती = एक माशा
 * 12 माशा = एक तोला या 10 ग्राम
 * 5 तोला = एक पल
 * 100 तोला या 20 पल = एक टका
ठोस व अन्य मापन प्रणाली
 * 1 मुट्ठी = 62.5 ग्राम होता है
 * 8 मुट्ठी = एक सेर
 * 1 सेर = 500 ग्राम
 * 2 सेर = एक कुड़ी या 1 किग्रा
 * 2 किग्रा = एक पाथा
 * 8 पाथा = 1 डाल या 16 किग्रा
 * 1 मण = 20 पाथा या 40 किग्रा
 * 2 कुड़ी = 1 पाथा = 2 किग्रा
 * 2 डाल = 1 द्रोण = 32 किग्रा
 * 20 कूड़ी = 1 विशत = 20 किग्रा
 * 20 पाथे = 1 मण = 40 किग्रा
 * 20 द्रोण = 1 खार = 640 किग्रा
 * 1 तामी = 250 ग्राम
 * 2 तामी = 1 सेर (1/2 किग्रा.)

👑 चंदकालीन प्रशासनिक व्यवस्था

 * महमूद गजनवी के आक्रमण के समय सोमचंद कुमाऊँ आया था
 * चंदों के राज्य में भूमि मापन की दो मुख्य इकाई है - मुट्ठी व नाली
 * चंदों के राजाओं के उपाधि श्रीराजाधिराज, महाराजाधिराज थी
 * चंदों के बारे में जानकारी ताम्रपत्रों के उत्कीर्णों को सुधार या सुपाठ्य करने के बाद मिलती है
 * ताम्र पत्रों के लेखक जोशी होते थे जिन्हें जोइसी कहा गया
 * ज्ञानचंद के गोबासा ताम्रपत्र में उत्कीर्ण के लिए लिखित इंद्र पदपादेरण नाम का प्रयोग हुआ है
 * चंदों के ताम्रपत्रों में राजाओं की वंशावली नहीं मिलती है, बल्कि कट्यूरियों के ताम्रपत्रों में राजाओं की वंशावली मिलती है
 * केवल एक मात्र चंद राजा जगत्चंद के बर्म ताम्रपत्र में उसके पिता का नाम मिलता है
 * चंदों की प्रारंभिक राजधानी चम्पावत, जो काली और चम्पावती नदी के तट पर थी
 * चंदों की दूसरी राजधानी अल्मोड़ा या आलम नगर में कोसी नदी के तट पर बनी
 * चंद शासन में राजधानी के लिए बुंगा, राजापुर, राजबाई शब्द का प्रयोग मिलता है
 * चंदकाल में गोला बारूद रखने वाले स्थान को सेलखाना कहा जाता था
 * चंदकाल में गाय-बैल रखने वाले स्थान को ठाठ जबकि मांस के लिए प्रयोग होने वाले जानवरों जैसे- बकरी, भेड़ आदि के रखने वाले स्थान को सीकर कहते थे तथा सीकर के अधिकारी को सीकरा या सांका कहा जाता था

🕌 चंदकालीन धार्मिक जीवन एवं स्थापत्य

 * बैजनाथ के मंदिरों में से लक्ष्मीनारायण का मंदिर चंदों ने बनवाया
 * चंद शासकों के राज चिह्न गाय था, ज्ञानचंद के समय गरुड़ राज चिह्न था
 * बागेश्वर का मंदिर मूलतः कट्यूरियों ने बनवाया था जबकि बागेश्वर के बागनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार लक्ष्मीचंद ने 1602 ई० में किया
 * पिथौरागढ़ में नकुलेश्वर मंदिर चंद कालीन है जिसके पास भगवान बुद्ध की भूमिस्पर्श मुद्रा में उत्कीर्ण मूर्ति है
 * मढ़ के सूर्य मंदिर चंद कालीन है जिसमें सात घोड़ों में विराजमान सूर्य देवता की प्रतिमा है और पास में एक हथिया देवाल है
 * पिथौरागढ़ के मर्सोली एवं कासनी में चंदकालीन पंचायतन शैली के पाँच-पाँच मंदिर थे जो वर्तमान में कुछ ही अस्तित्व में हैं
 * लालमंडी किला अल्मोड़ा पलटन बाजार में 1563 ई० में कल्याण चंद द्वारा निर्मित इसे फोर्ट मोयरा भी कहते हैं

🤝 चंदों की सामाजिक व्यवस्था

 * चंद राजा अपने आपको चंदवंशीय राजपूत मानते थे
 * गोली शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग तमिल साहित्य में मिलता है
 * जोला नामक ब्राह्मण व रावत नामक राजपूत कट्यूरी राजाओं के समय आए जबकि कोश्यारी राजपूत का मूलनिवास बंगाल था
 * जोशी व पंत नामक ब्राह्मण कुमाऊँ में महाराष्ट्र से आए थे
 * बरसड़े राजपूत राजस्थान के बाँसवाड़े से कुमाऊँ आए
 * कुमाऊँ के सबसे प्राचीनतम देवता ऐड़ी व छुरकुड़िया है, दोनों देवताओं को पशुचारकों द्वारा पूजा जाता है
 * कुमाऊँ में ब्राह्मणों के तीन वर्ग थे- चौथानी, पंचबिड़िया, खास ब्राह्मण। इन्हें स्थानीय भाषा में पितोलिया ब्राह्मण कहते हैं जिनमें चौथानी ब्राह्मण श्रेष्ठतम थे
 * राजस्थानी ब्राह्मणों के लिए ताम्रपत्र में ठकुर लिखता है राजपूत भी दो प्रकार के थे आर्य-राजपूत व ख़स राजपूत
 * आर्य राजपूत बाहरी भागों से यहां आये थे जिसके अन्तर्गत चंद राजा के वंशज भी आते हैं
 * वैश्य-वर्ग के लिए साह कहते थे जबकि जोलारी महल की चौकीदारी करते थे
 * कुमाऊँ में उत्कीर्णकों को काटगिया व टम्टा कहते थे जबकि कपड़े बुनने का कार्य राजकोली करते थे
 * कुमाऊँ के स्वर्णकारों द्वारा तिब्बत क्षेत्र से बोरैक्स का आयात किया जाता था














VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post