कैम्पटी (टिहरी गढ़वाल): जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत कैम्पटी स्थित रामलीला मैदान में 'प्रशासन गाँव की ओर' अभियान के तहत "जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार" बहुउद्देश्यीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी धनोल्टी द्वारा की गई।
जनता दरबार में समस्याओं का निस्तारण
शिविर के दौरान आयोजित जनता दरबार में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए, जहाँ अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना और उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना रहा।
वन विभाग और स्वयं सहायता समूह की विशेष पहल
इस बहुउद्देश्यीय शिविर में वन विभाग के सौजन्य से 'धात्री स्वयं सहायता समूह' द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। मसूरी वन प्रभाग द्वारा प्रायोजित इस स्टाल का मुख्य अतिथि श्री सतपाल महाराज ने बारीकी से निरीक्षण किया और समूह की महिलाओं के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।
पहाड़ी उत्पादों की दिखी चमक
प्रदर्शनी में स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों से तैयार शुद्ध उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, जिनमें शामिल थे:
- पेय पदार्थ: ताजा माल्टा जूस।
- मसाले: शुद्ध पिसी हल्दी और धनिया पाउडर।
- दाल एवं अनाज: राजमा, सोया बड़ी और प्रसिद्ध पहाड़ी लाल चावल।
वन विभाग के अधिकारियों ने आगंतुकों को इन उत्पादों की औषधीय और प्राकृतिक गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे लोगों में स्थानीय उत्पादों के प्रति उत्साह देखा गया।
अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग की ओर से उप प्रभागीय वनाधिकारी, वनक्षेत्राधिकारी और कैम्पटी रेंज के समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही तहसील प्रशासन और अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
क्षेत्रीय प्रतिनधि के रूप में श्री प्रीतम सिंह पंवार (विधायक धनोल्टी विधानसभा), श्री राजेश नौटियाल (उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा), गीता रावत (राज्यमंत्री), ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, अनूप थपलियाल (मण्डल उपाध्यक्ष), राजेश सजवाण (युवा मोर्चा अध्यक्ष) आदि क्षेत्रीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
