Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

केम्पटी मन्दिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर उठा श्रद्धालुओं का जन शैलाब।

केम्पटी मन्दिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर उठा श्रद्धालुओं का जन शैलाब। 



प्रायः उत्तराखंड के हर मन्दिरों में महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं की बहुत भीड़ होती है लेकिन उत्तराखंड के सभी मंदिरों में से एक मंदिर केम्प्टेश्वर महादेव का मंदिर भी है जो कि केम्पटी में स्थित है।  जो कि मसूरी से केम्पटी फॉल वाले रास्ते मे है जहां भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है, यहाँ कुछ समय पहले उत्तराखंड गौ कथा के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री गोपालमणि जी की श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी किया गया था।  

भाजपा कार्यकर्ता श्री अनूप थपलियाल जी का कहना है कि केम्प्टेश्वर महादेव के मंदिर में हर वर्ष भक्तों का शैलाब रहता है, भगवान भोले नाथ के प्रति उत्तराखंड वासियों अटूट विश्वास होने के कारण इस क्षेत्र को भगवान शिव की धरती कहा जाता है। 

केम्प्टेश्वर महादेव मंदिर की ओर से महाशिवरात्रि के दिन रात्रि जागरण एवम दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। 





Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post