Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

उत्तराखंड राज्य के प्रमुख बुग्याल (UPDATED)

उत्तराखंड राज्य के प्रमुख बुग्याल



1.  सतोपंथ,घसतोली, रताकोण, लक्ष्मीवान, नंदनकानन, फूलों की घाटी, औली, गुरसो, चित्रकांठा, क्वारी, चौफिट शिखर, कल्पनाथ, कैला, रूपकुंड, बेदनी, बगजी:-  चमोली 


2. केदारकंठा, मनेग, हरकीदून, सोन गाड़, चाइन्सिल, देवदामिनी, दयारा, कुशकल्याण, पावँली कांठा, तपोवन, केदारखर्क, सरुताल :-   उत्तरकाशी


3. मासरताल-सहस्त्रताल, खारसोली ताल, अप्सराओं (कोटली) ताल :- टेहरी 

4. चोपता, थोली, मनणी, बर्मी व मदममेश्वर :- रुद्रप्रयाग

5. कफनी :- बागेश्वर

6. पिंडारी, नामिक, जोहार, खलिया, छिपलाकोट, रहाली, लडीपांगति, थाला, थारपा :- पिथौरागढ़



" उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विगत परीक्षा में पूछे गए प्रश्न "

फूलों की घाटी चमोली जिले में है ।
◆ ऊंचाई :- 3600 मीटर ।
◆ नर और गंध मादन पर्वत के मध्य ।
◆ 1982 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया ।
◆ 14 जुलाई 2005 को UNESCO में शामिल किया गया।
◆ इसके मध्य से पुष्पावती नदी बहती ।
◆ पुष्पावती नदी कमेत पर्वत से निकलती है ।
◆ इसका क्षेत्रफल - 87.5 किमीo है ।
◆ उत्तराखंड में सर्वाधिक जैव विविधता यहीं पाई जाती है । (UKPSC EXAM)
◆ फूलों की घाटी की खोज फेंक स्माइथ ने की ।
◆ वर्ष 1931 में बद्रीनाथ की ओर जाते समय ।
◆ फ्रेंक स्माईथ अपने साथ 250 किस्म के बीज लेके गया ।
स्कन्द पुराण में फूलों की घाटी को नंदनकानन कहा गया है ।
◆ महाकवि कालिदास ने अपनी मेघदूत में इसे अलका कहा है ।
◆ इसके अन्य नाम :- गंधमादन, बैकुठ, भ्यूंडार पुष्पावली, पुष्परसा, फ्रेंक स्माइथ घाटी आदि नामो से जाना जाता है ।


  फूलों की घाटी का दृश्य कैसी है फूलों की घाटी 


अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तो कृपया पोस्ट को सभी के साथ शेयर जरूर करें ।


★ अधिक जानकारी के लिए आप हमें सम्पर्क करें ।


 




★ गणतंत्र दिवस 2023 में मुख्य अतिथि कौन है जानिए पूरी जानकारी ।




Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post