मसूरी वन प्रभाग मसूरी के द्वारा राजभवन में मनाया गया हरेला पर्व ।
हरेला : राजभवन में माननीय राज्यपाल महोदय के द्वारा वन विभाग के साथ एक पदम् का पौधा एवम एक मौलश्री का पौधा रोपित किया गया साथ ही हरेला को एक दिन न मनाते हुए इस पर्व को हमेशा मनाने का संदेश दिया गया । माननीय राज्यपाल महोदय के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने एक पेड़ माँ के नाम की शुरुआत की थी । साथ ही कुमाऊँ के नृत्य की भी सराहना की गई। इस अवसर पर वन विभाग के द्वारा नामित श्रीमती जयंती उनियाल प्रवक्ता रा0इ0का0 गुनियाल गांव, डॉ नग्रमा श्रीवास्तव सनातन धर्म इ0का0 मसूरी, कु0 मानसी सनातन धर्म इ0का0 मसूरी, कु0 कामनी सैनी रा0इ0का0 गुनियाल गांव, को माननीय राज्यपाल महोदय के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किये गए ।
हरेला पर्व के अवसर पर वन विभाग की ओर से कहकशा नसीम वन संरक्षक, यमुना वृत्त, श्री अमित कॅवर प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी, डा० उदयनन्द गौड उप प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून, मसूरी, श्री दिनेश प्रसाद नौडियाल उप प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी,श्री हरीश गैरोला वन क्षेत्राधिकारी रायपुर रेंज, श्री विरेन्द्र दत्त जोशी, उप वन क्षेत्राधिकारी, रायपुर रेंज, श्री हरपाल सिहं नेगी उप वन क्षेत्राधिकारी, रायपुर रेंज, श्री गोविन्द नगरकोटी वन दरोगा, रायपुर रेंज, श्री लोकेश शाह,वन दरोगा, रायपुर रेंज, कु० पिंकी कैन्तुरा,वन आरक्षी, रायपुर रेंज, श्रीमती नैना पाण्डेय वन आरक्षी, रायपुर रेंज, श्रीमती प्रीता नेगी, वन आरक्षी, रायपुर रेंज, कु० उमा रानी,वन आरक्षी, रायपुर रेंज, श्री विवेक डोभाल कैम्पटी रेंज, श्री सुनील कोठारी प्रभागीय अर्दली, श्री सुरेश प्रभागीय वाहन चालक, श्री अंकित वृत्त वाहन चालक
श्री लक्ष्मण सिहं वाहन चालक, रायपुर रेंज, श्री सोबन सिहं पी०आर०डी० कर्मी, रायपुर रेंज, श्रीमती जयन्ती उनियाल प्रवक्ता, रा०३०का० गुनियाल गाँव कु० कामिनी सैनी छात्रा, रा०३०का० गुनियाल गाँव डा० नम्रमा श्रीवास्तव सनातन धर्म इण्टर कालेज मसूरी कु० मानसी सनातन धर्म इण्टर कालेज मसूरी आदि उपस्थित रहे ।।
#उत्तराखंड
#Governor
#Harela
#Uttarakhand
#Forest Department
मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत टकारना के ग्रामीण महिलाओं ने बनाया भीमल एवम एलोवेरा से शैम्पू व साबुन ।
मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में समापन हुआ तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees) ।
मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में समापन हुआ तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees) ।