कैम्पटी रेंज में वन विभाग के साथ ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया हरेला पर्व ।
हरेला : 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जाता है जिस अवसर पर समस्त उत्तराखंड ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ लगाए जाते है । वन विभाग इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मानता है । हरेला पर्व के अवसर पर मसूरी वन प्रभाग मसूरी के कैम्पटी रेंज में इस हरेला दिवस पर लगभग 660 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जो कि पूर्ण कर लिया गया है । वनक्षेत्राधिकारी कैम्पटी रेंज श्रीमती अमिता थपलियाल का कहना है कि ये हरेला पर्व रेंज स्तर पर पूरे महीने चलाया जाएगा साथ ही हरेला पर्व के माध्यम से गाँव-गांव में विभिन्न वृक्ष प्रजातियों की जो पौधे वितरित किए गए हैं, उनको ग्रामीणों के साथ तथा वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में रोपित किया जाएगा जिसका रखरखाव देखभाल वन विभाग के साथ ग्रामीणों की भी रहेगी । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच टकारना श्री सूरज सिंह रावत, श्री सूंदर सिंह रावत वन सरपंच भटोली, श्री विजेंदर सिंह पंवार (प्रधान सिया कैम्पटी), श्री बलवीर सिंह वन सरपंच, श्रीमती सोनी पंवार, श्री राजेन्द्र सिंह सचिव सहकारी समिति, श्री रमेश सिंह पशु विभाग, श्री योगेश पांडेय (हंस फाउंडेशन), श्री राजेन्द्र नौटियाल, श्रीमती निर्मला, श्रीमती अंजलि, श्रीमती सरोजनी, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती नीता तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे । हरेला पर्व के अवसर पर वन विभाग की ओर से वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती अमिता थपलियाल, उपराजिक श्री जतन दास, उपराजिक, श्री लोकेंद्र दत्त पेटवाल, वन दरोगा श्री गजेंद्र दत्त गौड़, वन दरोगा श्री फतेह सिंह रावत, वन दरोगा श्री सुरेश कुमार, श्री सरदार सिंह गुसाईं, श्री अजीत कैंतुरा, श्री विपिन वर्मा, कु0 गीता राणा, श्रीमती ज्योति श्री कुंदन, श्री अमरीश, श्री अभिषेक आदि मौजूद थे।
फ़ोटो गैलरी :
Tag :
मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत टकारना के ग्रामीण महिलाओं ने बनाया भीमल एवम एलोवेरा से शैम्पू व साबुन ।
मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में समापन हुआ तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees) ।
मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में समापन हुआ तीन दिवसीय वन कर्मचारियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Devlopment Training of forest employees) ।