Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

आखिर कौन है संजय थपलियाल जिन्हें लोग रवाईं मुंगरसंती का विकास पुरुष कहते है ।

आखिर कौन है संजय थपलियाल जिन्हें लोग रवाईं मुंगरसंती का विकास पुरुष कहते है ।

आखिर विकास पुरुष ही क्यों ! जब व्यक्ति अपने बारे में न सोचकर सिर्फ और सिर्फ जनता के बारे में सोचता है तो हमे ये जान लेना चाहिए कि वो कोई साधारण व्यक्ति नही बल्कि असाधारण व्यक्तित्व का धनी है । हम बात कर रहे है मुंगरसंती के एक साधारण परिवार से तालुक रखने वाले संजय थपलियाल के बारे में जिनका गाँव तियाँ मुंगरसंती में है जिनकी प्रारंभिक शिक्षा लालन पालन भी आम ग्रामीण जैसा हुआ है लेकिन उनका दृष्टिकोण शुरू से ही अपने गाँव समाज मे एक नए कार्य के प्रति रहती थी वो अपने जीवन मे वो सब करना चाहते है जिससे कि प्रायः हमारा गाँव समाज वंचित है। वो चाहे अब संचार हो, यातायात हो, विधुत हो, बैंक हो, अस्पताल हो अन्य वो सब जिसकी आवश्यकता हर नागरिक को आज के युग मे होती है । वो अपने दम पर लोगों के लिए हर प्रयास करते रहते है, और रही बात गरीबों की मदद की तो उनका योगदान सबसे अधिक रहता है । इतनी कम उम्र में उनके द्वारा किये गए कार्यों की यदि बात की जाए तो सराहना के लिए अलावा कोई संख्या मात्र नही रह जाती । 

यदि हम वर्तमान की बात करें तो संजय थपलियाल भंकोली वार्ड से जिला पंचायत हेतु दावेदारी कर रहे है जिसमे उन्होंने समाज की सेवा के लिए अपने पत्नी श्रीमती प्रियंका थपलियाल को भंकोली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हेतु उम्मीदवार घोषित किया है तथा दोनों ही समाज सेवा में अपना अमूल्य समय देना चाहते है ।इस तरह अपनी कार्य शैली की मिशाल पेश कर समाज सेवा करना अपने आप मे बहुत बड़ी बात है ।

संजय थपलियाल ने अपने विकास के संकल्प में कुछ एजेंडे रखे है यदि उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य बन जाती है तो वो इन एजेंडे पर कार्य करेंगी ।


                     विकास के संकल्प


• धारी कफनौल क्षेत्र में बैंक की शाखा खुलवाने का भरपूर प्रयास रहेगा।

• गन्ना खेतू ग्राम सभाओं को सड़क मार्ग से जुड़वाने का प्रयास रहेगा।

• प्रत्येक कस्बों को ब्ज्टसे जुड़वाने का प्रयास रहेगा।

• मुराल्टूसे बौख टिब्या तक ट्रैक रूटका निर्माण करवाना।

• प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बारात घर एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाना प्राथमिकता में रहेगा।

• अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालोगी में बच्चों के आने जाने हेतु 2 स्कूल बसों का संचालन करवाना प्राथमिकता में रहे।

• छमरोटामोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण करवाना।

• क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी के विरुद्ध एवं विशेष अभियान चलाया जाएगा।

• युवाओं में खोल की रुचि को बढ़ाने हेतु समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाएंगे।

• भंकोली वार्ड में कम से कम 3 मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया जाएगा।

• अपनी संस्कृति को संजोने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

• भंकोली वार्ड में टूरिस्ट डेस्टिनेशनों को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

• नौगांव अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किए जाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

इसके साथ विकास पुरूष श्री संजय थपलियाल ने जो कार्य अब तक पूर्ण किये है ।

• मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत अपने प्रयासों से 8 गांवों को सड़क मार्ग से जुड़वाया गया।

• कोरोना काल के दौरान क्षेत्र में राशन, दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर एवं कन्संट्रेटर वितरित किए गए।

• समय-समय पर बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन करवाए गए।

• समय-समय पर माननीय मंत्री गणों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करवाकर मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया गया।

• ग्राम पंचायत तियां में 14 लाख की धनराशि से बारात घर का निर्माण करवाया गया।

• ग्राम पंचायत मानड़गांव एवं खाबला में 5-5 लाख की धनराशि से बारात घरों का निर्माण करवाया गया।

• ग्राम पंचायत तियां में 4 लाख की धनराशि से सार्वजनिक रसोई का निर्माण करवाया गया।

• ग्राम पंचायत तियां में 20 लाख की धनराशि से पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया।

• देवराणा मंदिर ट्रैक मार्ग हेतु 35 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाई गई।

• ग्राम पंचायत बजलाड़ी एवं कलोगी में पंचायत भवन के मरम्मत हेतु 4-4 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाई गई।

• बिल्ला बेरूंथा जरडा मोटर मार्ग को PMGSY के तहत सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु DPR एवं स्वीकृति गतिमान है।

• तियां देवराणा मोटर मार्ग को PMGSY के तहत सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु DPR बनवाई गई जिसकी स्वीकृति गतिमान है।


जो व्यक्ति भूतकाल एवम वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपनी बातों को जनता के सामने रखने के लिए निडरतापूर्वक कार्य करता है, वो एक समाज का जिम्मेदार नागरिक है । इसलिए ऐसे व्यक्ति को विकास पुरूष बोलने में कोई अतिश्योक्ति नही है ।।


#Sanjay Thapliyal
#News
#jantakiawaj
#Naugaon
#Uttarkashi

विज्ञापन, सूचना देने  के लिए सम्पर्क करें :-

फ़ोन:- 8191019371 !



Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post