Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

जन चेतना केंद्र मसूरी में शुरू हुआ लखवाड़ कैट प्लान के अंतर्गत आजीविका संवर्धन हेतु बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम ।


लखवाड़ कैट प्लान के अंतर्गत आजीविका संवर्धन हेतु बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम ।

लखवाड़ कैट प्लान के अंतर्गत आजीविका संवर्धन हेतु बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 23/06/2025 से 08/07/2025 तक का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। 
इस कार्यक्रम का उदेश्य लोगों के मध्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है साथ इस प्रशिक्षण में लखवाड़ डैम के अंतर्गत आने वाले गाँव एवम वन विभाग की रेंज जिसमे की मसूरी रेंज एवम केम्पटी रेंज का क्षेत्र आता है । यह प्रशिक्षण  मसूरी वन प्रभाग मसूरी के वित्तिय सहयोग जन चेतना केंद्र सामाजिक संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम 20-25 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

इस अवसर पर जन चेतना केंद्र के सचिव/मुख्य कार्यकारी रामपाल बिष्ट, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती अंजना बिष्ट, इवेंट मैनेजमेंट श्री शुभम बिष्ट तथा इस कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से श्री गजेन्द्र दत्त गौड़, (वन दरोगा) कु0 इलिप्सा भट्ट (वन दरोगा), श्री आनन्द सिंह रांगड़, श्री जयवीर सिंह, श्री विवेक डोभाल, श्री राहुल सिंह, श्री जयवीर सिंह रांगड़, कु. आकांशा चौहान, श्री वीरेश कुमार, श्री राहुल, श्री पंकज आदि उपस्थित रहे ।






विज्ञापन, सूचना देने  के लिए सम्पर्क करें :- 

फ़ोन:- 8191019371 !






Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post