राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी से पुलिस विभाग में 25 लोगों का चयन गौरव का क्षण ।
राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी से सरकारी विभाग में चयन होना ये कोई नई बात नही है बल्कि इस विद्यालय से दर्जनों नही अपितु सौ से अधिक छात्र/छात्राओं का चयन सरकारी विभाग में अलग अलग विभाग में हो चुका है, जिसमे कि शिक्षा विभाग, समीक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता, बैंकिंग, सेना, पुलिस फायर, कनिष्ठ सहायक, वन विभाग, पुलिस विभाग, सांख्यकी विभाग अन्य भी विभाग है जिनमे राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी के छात्र अपनी सेवा दे रहे है । इस विद्यालय की स्थापना 1980 के दशक में हुई तबसे लेकर अब तक बहुत सेलेक्शन दे चुका है जिसका कारण यहाँ के शिक्षकों के अनुशासन एवम शिक्षा स्तर के इंगित करता है।
यदि ऐसे चयन हर वर्ष होता रहे तो विद्यालय से जुड़े सभी छात्र/छात्राओं को प्रेरणा मिलती रहेगी ।
ऐसे बहुत से राजनीतिज्ञ है जिनका सबन्ध राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी से है !
आज पूरे जिले राज्य में इस विद्यालय का नाम गूंज रहा है । ये उन लोगों के लिए भी एक संदेश है जो पलायन के नाम पर अपने बच्चों को ऐसे बेहतर विद्यालय से बाहर की राह दिखा रहे है ।
एक बार पुनः विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवम उन विद्यर्थियों को शुभकामनाएं ! जिनका चयन पुलिस विभाग में हुआ है ।
चयनित विद्यर्थियों की सूची :-
जयमोहन राणा, पमाडी
मनीष राणा, पमाडी
आदेश सिंह राणा, पमाडी
पवन सिंह राणा, बजलाडी
प्रीतम राणा, बजलाडी
राकेश राणा, बजलाडी
राजेश राणा, बजलाडी
नीरज राणा, बजलाडी
प्रवीन राणा, बजलाडी
रणवीर चौहान, नरयूंका
अमित राणा, खाबला
पंकज थपलियाल, मान्डगांव
अविन रावत, ठौलिका
आजाद सिंह, ठौलिका
बबिन राणा, कलोगी
लक्ष्मण राणा, कलोगी
आदेश, दारसों
आयुष बहुगुणा, तियां
हरदेव थपलियाल, तियां
ऋषभ थपलियाल, तियां
प्रदीप बडोनी, हिमरोल
हिमांशु पंवार, कफनौल
गौरव राणा, पालूका
प्रदीप बडोनी, हिमरोल
अमन कुमार, सिमलसारी
