Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग') सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2025 |

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग') सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2025 !

विज्ञप्ति

​एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या : A-3/S-1/DR(L.L.C)/2025, दिनांक 30 दिसम्बर, 2025 के माध्यम से उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग') सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2025 के अंतर्गत रिक्त 808 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन की शर्तानुरूप पात्र अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिनांक 31 दिसम्बर, 2025 से ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

विवरण

तिथि

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि

30 दिसम्बर, 2025


ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि

31 दिसम्बर, 2025


ऑनलाइन आवेदन किए जाने और आवेदन शुल्क-Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI द्वारा जमा किए जाने की अंतिम तिथि

20 जनवरी, 2026 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)


ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन किए जाने की प्रारम्भिक तिथि

28 जनवरी, 2026

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किए जाने की अंतिम तिथि

06 फरवरी, 2026 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)

निवेदन

​अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रकाशित विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/निर्देशों को भली-भाँति अवलोकन अवश्य कर लें।

Click here to - Apply here 


VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post