📌📌📌 Highlight........
● स्वच्छता अभियान
● स्वच्छता पखवाड़ा
● गाँधी जयंती
● मसूरी वन प्रभाग मसूरी
● कैम्पटी रेंज मसूरी वन प्रभाग
मसूरी वन प्रभाग मसूरी के कैम्पटी रेंज में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान The Swachhta Pakhwada campaign was celebrated in the Kempty Range of the Mussoorie Division.
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान सम्पूर्ण देश मे मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य अपने आसपास के समस्त पर्यावरण को स्वच्छ रखना है प्लास्टिक मुक्त करना है। बढ़ती जनसंख्या के कारण हमारा परिवेश दिनों दिन बहुत दूषित हो रहा है जिसके कारण बहुत बीमारियां फैल रही है । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 sep से 02 अक्टूबर (15) दिनों तक इस कार्यक्रम को समस्त भारत मे मनाया जा रहा है ।
मुख्य उद्देश्य और गतिविधियां
प्रमुख उद्देश्य:
- स्वच्छता को केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-आंदोलन बनाना।
- लोगों को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को एक आदत के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना।
- कचरा प्रबंधन, पुनर्चक्रण और खुले में शौच से मुक्ति (Open Defecation Free - ODF) जैसे स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों को मजबूत करना।
- सरकारी और निजी संगठनों में भी साफ-सफाई और रिकॉर्ड प्रबंधन में सुधार लाना।
अभी मसूरी वन प्रभाग मसूरी के कैम्पटी रेंज में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान धूम धाम से मनाया गया है । कैम्पटी रेंज में चार अनुभाग है - कैम्पटी, बकारना, खैरागाड, मेलगढ़; जहां पर वन विभाग के प्रयासों से ग्रामीणों के द्वारा पूरे 15 दिनों तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।
कैम्पटी रेंज में वनकर्मियों द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान चलाया जाता है जिसमे ग्रामीणों की अहम भूमिका रहती है ।
इस वर्ष 2025-26 में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कैम्पटी रेंज में लगभग 3000 पौधे रोपित किये ।
वनक्षेत्राधिकारी कैम्पटी श्रीमती अमिता थपलियाल का कहना है कि वनो उन्मूलन पहाड़ों की कभी समस्या नही रही लेकिन बढ़ती आबादी, मौसम में हो रहे बदलाव, भूस्खलन, बादल का फटना आदि प्राकृतिक आपदा के कारण जो पेड़ गिर रहे है, या पेड़ बह रहे है उनके स्थान पर नए पौधों को रोपित करने के बाद ही हम अपने आसपास के जंगलों के बचा सकते है ।।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कैम्पटी रेंज के समस्त स्टाफ के द्वारा अपने अनुभाग में जो स्वच्छता अभियान एवम वृक्षारोपण कार्य किया गया वह अपने आप मे सराहनीय है ।
कृपया पोस्ट को शेयर करें.....
न्यूज़/विज्ञापन/विज्ञप्ति आदि देने के लिए हमें संपर्क करें ।।
Email:- vivekdonhal@gmail.com