राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान लखनऊ में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम । Three day training workshop program concluded at National Botanical Garden, Lucknow.
राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान लखनऊ के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय "निर्जलित पुष्प शिल्प पर उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम" के दौरान प्रशिक्षार्थियों को NBRI के परिसर में विभिन्न गृह में घुमाया गया, जिसमे सबसे मुख्य गृह साइकस गृह, कैक्टाई एवम सेंकुलेंट्स गृह, बोन्साई गृह, संरक्षणशाला आदि थे । यहाँ पर सभी के द्वारा विभिन्न प्रकार की वानस्पतिक पौधे, साइकस की प्रजाति, फाइकस की प्रजाति आदि के बारे में विस्तृत रूप से देखा गया ।
इसके बाद सभी ने निर्जलित किये हुए फूलों से लैंडस्केप चित्र बनाये, इसके अलावा 3D प्रोडक्ट में निम्फिया ग्लास कंटेनर में संरक्षण करना सिखाया गया ।
इस कार्यशाला का समापन NBRI के निदेशक महोदय डॉ अजित कुमार शासनी के द्वारा उद्यान प्रमुख डॉ के.जे. सिंह व डॉ स्वेता सिंह, डॉ अतुल बत्रा (सीनियर टेक्निकल ऑफिसर) के दिशा निर्देश में इस कार्यशाला का समापन किया गया, साथ ही प्रशिक्षणर्थियों के NBRI के तहत प्रमाण पत्र वितरित किये ।। प्रमाण पत्र प्राप्त प्रशिक्षार्थी -डॉ. ज्योति मारवा (डायरेक्टर डॉ ओम प्रकाश दुग्गल चैरिटेबल सोसाइटी एंड हिम सुरभि एरोमा म्यूजियम, मसूरी) जलागम प्रबंधन निदेशालय, देहरादून से श्री उपेंद्र रावत (बायोडायवर्सिटी विशेषज्ञ), सुश्री गीता रावत (जैडर एंड सोशल एक्सपर्ट), श्री रजनीश सिंह (उन्नतिशील कृषक, पौड़ी), मसूरी वन प्रभाग से श्री आनंद सिंह रावत (वन दरोगा), श्री विवेक डोभाल (वन आरक्षी), एवम सविता रमोला (सामाजिक कार्यकर्ता नैनबाग सेंदुल) श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव, नीलम, डॉ विनोद सिंह यादव, डॉ दीक्षा गौतम आदि मौजूद रहे ।।
Tags
News