भंकोली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य चुने गए संजय थपलियाल (विकास पुरुष)।
भंकोली वार्ड से संजय थपलियाल (विकास पुरुष) बने जिला पंचायत सदस्य इन्होंने जिस प्रकार से जीत हासिल की है वो अब तक की एक ऐतिहासिक जीत होगी इन्होंने सन्तोषी राणा से 6 वोटों से जीत हासिल की है ।
जहाँ सन्तोषी राणा को 1926 वोट मिले वही सन्तोषी राणा को 1932 वोट पड़े।
ये जीत आज के समाज की जीत है जिन्होंने एक अच्छे उम्मीदवार को चुना है जो बिना पद के भी बहुत सारे काम कर चुका है ।
संजय थपलियाल ने अपने विकास के संकल्प में कुछ एजेंडे रखे है । अब देखना है कि वो अपने विकास को समाज मे कैसे सुनिश्चित करते है ।।
• धारी कफनौल क्षेत्र में बैंक की शाखा खुलवाने का भरपूर प्रयास रहेगा।
• गन्ना खेतू ग्राम सभाओं को सड़क मार्ग से जुड़वाने का प्रयास रहेगा।
• प्रत्येक कस्बों को ब्ज्टसे जुड़वाने का प्रयास रहेगा।
• मुराल्टूसे बौख टिब्या तक ट्रैक रूटका निर्माण करवाना।
• प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बारात घर एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाना प्राथमिकता में रहेगा।
• अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालोगी में बच्चों के आने जाने हेतु 2 स्कूल बसों का संचालन करवाना प्राथमिकता में रहे।
• छमरोटामोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण करवाना।
• क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी के विरुद्ध एवं विशेष अभियान चलाया जाएगा।
• युवाओं में खोल की रुचि को बढ़ाने हेतु समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाएंगे।
• भंकोली वार्ड में कम से कम 3 मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया जाएगा।
• अपनी संस्कृति को संजोने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
• भंकोली वार्ड में टूरिस्ट डेस्टिनेशनों को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
• नौगांव अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किए जाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
इसके साथ विकास पुरूष श्री संजय थपलियाल ने जो कार्य अब तक पूर्ण किये है ।
• मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत अपने प्रयासों से 8 गांवों को सड़क मार्ग से जुड़वाया गया।
• कोरोना काल के दौरान क्षेत्र में राशन, दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर एवं कन्संट्रेटर वितरित किए गए।
समय-समय पर बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन करवाए गए।
• समय-समय पर माननीय मंत्री गणों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करवाकर मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया गया।
• ग्राम पंचायत तियां में 14 लाख की धनराशि से बारात घर का निर्माण करवाया गया।
• ग्राम पंचायत मानड़गांव एवं खाबला में 5-5 लाख की धनराशि से बारात घरों का निर्माण करवाया गया।
• ग्राम पंचायत तियां में 4 लाख की धनराशि से सार्वजनिक रसोई का निर्माण करवाया गया।
• ग्राम पंचायत तियां में 20 लाख की धनराशि से पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया।
• देवराणा मंदिर ट्रैक मार्ग हेतु 35 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाई गई।
• ग्राम पंचायत बजलाड़ी एवं कलोगी में पंचायत भवन के मरम्मत हेतु 4-4 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाई गई।
• बिल्ला बेरूंथा जरडा मोटर मार्ग को PMGSY के तहत सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु DPR एवं स्वीकृति गतिमान है।
• तियां देवराणा मोटर मार्ग को PMGSY के तहत सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु DPPR बनवाई गई जिसकी स्वीकृति गतिमान है।
संजय थपलियाल की विजय वाकई इस भंकोली वार्ड की विजय है ।। आखिर यह सिद्ध हुआ ।।
#Sanjay Thapliyal
#News
#jantakiawaj
#Naugaon
#Uttarkashi
Tags
News