उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से कई लोग लापता कई बेघर ।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को बादल फटने से बाढ़ आ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि यह घटना धराली क्षेत्र में हुई, जहां पानी का स्तर तेजी से बढ़ने से भारी नुकसान हुआ है।
गंगोत्री धाम के पास धराली में खीर गंगा नदी में तेज बाढ़ आई। इससे करीब 20 से 25 होटल और होमस्टे बह गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, 10 से 12 मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं। राजेश पंवार नाम के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि खीर गंगा के ऊपरी हिस्से में बादल फटने की वजह से यह बाढ़ आई। इस घटना से इलाके में डर और घबराहट का माहौल है।
इस घटना के कारण भागीरथी नदी जल भराव हो गया है जिससे नदी किनारे लोंगो को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है ।
#Cloudburst #UttarkashiFlood #UttarakhandNews
#PushkarSinghDhami #GangotriDham
( Cloud Burst, Uttarkashi, Flood, Uttarakhand )
Tags
News