चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर आर्मी जवानों से भरी बस पलटी ।
अभी-अभी खबर आर्मी जवानों को ले जा रही बस ऩदप्रयाग से आगे सोनला के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। इस हादसे में आर्मी के कई जवान घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा व स्थानीय पुलिस की सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्णप्रयाग भेजा गया है । बस में 31 जवान सवार थे। इस घटना में 7-10 जवान के घायल होने की सूचना मिली है ।
#Army
#indianarmy
#Force
#Chamoli
#Nandparyag
Tags
News