Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे दिन नामांकन प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार, आंकड़ा हुआ 11 हजार पार ।

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे दिन नामांकन प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार, आंकड़ा हुआ 11 हजार पार ।
खबर सार:-



पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अभी तक सबसे ज्यादा नामांकन ग्राम प्रधान पद के लिए हुए हैं। ग्राम प्रधान के 7,499 पदों के सापेक्ष पहले दिन 6,351 नामांकन दाखिल हुए।

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नामांकन का आंकड़ा 11 हजार पार हो गया। बृहस्पतिवार को प्रदेश के 12 जिलों में कुल 9280 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। इससे पहले दिन 2164 नामांकन हुए थे। कुल आंकड़ा 11, 444 पर पहुंच गया है।


राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा नामांकन ग्राम प्रधान पद के लिए हुए हैं। ग्राम प्रधान के 7,499 पदों के सापेक्ष पहले दिन 6,351 नामांकन दाखिल हुए। ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पदों के लिए 1,968 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2,974 पदों के लिए 2,777 और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों के लिए 348 नामांकन पत्र दाखिल हुए।



विज्ञापन, सूचना देने  के लिए सम्पर्क करें :- 

फ़ोन:- 8191019371 !





Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post