Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

पर्वतीय जन कल्याण समिति द्वारा लखवाड़ कैट प्लान के अंतर्गत आजीविका संवर्धन हेतु बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरुआत।

पर्वतीय जन कल्याण समिति द्वारा लखवाड़ कैट प्लान के अंतर्गत आजीविका संवर्धन हेतु बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरुआत। 


ख़बर सार -

लखवाड़ कैट प्लान के अंतर्गत आजीविका संवर्धन हेतु बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 01/07/2025 से 15/07/2025 तक का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम का उदेश्य लोगों के मध्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है साथ इस प्रशिक्षण में लखवाड़ डैम के अंतर्गत आने वाले गाँव एवम वन विभाग की रेंज जिसमे की मसूरी रेंज एवम केम्पटी रेंज का क्षेत्र आता है । यह प्रशिक्षण  मसूरी वन प्रभाग मसूरी के वित्तिय सहयोग पर्वतीय जन कल्याण समिति द्वारा किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम 20-25 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

इस अवसर पर पर्वतीय जन कल्याण समिति की ओर से Shri Vinod Kumar Singh Designation Manager of VBS institute of information & technology ।

वन विभाग की ओर से वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती अमिता थपलियाल, श्री फतेह सिंह रावत (वन दरोगा) श्री अजीत कैंतुरा (व0बी0अ0) श्रीमती ज्योति (वन आरक्षी), श्री मुकेश सिंह रावत आदि उपस्थित रहे ।

फोटो संग्रह:- 









विज्ञापन, सूचना देने  के लिए सम्पर्क करें :- 

फ़ोन:- 8191019371 !











Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post