Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

नगर निकाय चुनाव खत्म होने के बाद पंचायत चुनाव में दिखेंगे नए नए चेहरे।

नगर निकाय चुनाव खत्म होने के बाद पंचायत चुनाव में दिखेंगे नए नए चेहरे। 


पंचायत चुनाव/तियाँ वार्ड :- नगर निकाय चुनाव के खत्म होने के बाद अब सबकी नजर आने वाले पंचायत चुनाव पर है, अभी राज्य सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव को अप्रैल तक करवाने पर विचार कर रही है, लेकिन पंचायत स्तर पर इस बार नए नए चेहरे सामने आ रहे है । इस बार तियाँ वार्ड से श्री रणवीर सिंह राणा कलोगी से पूरी दावेदारी कर रहे है, वैसे तो बहुत से चेहरे चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते है जो चुनाव होने के बाद भूल जाते है लेकिन जिनका जुड़ाव गाँव से होता है, वो कैसे न कैसे गांव के विकास के लिए कुछ न कुछ तरीके से अपना योगदान देते है, उन्ही में से एक रणवीर सिंह राणा जी है, जो अपने व्यवहार और जुझारू पन से इस पंचायत चुनाव में दावेदारी कर रहे है ।

वैसे चुनाव होने में 2 महीने बाकि लेकिन सबकी तैयारी और इन्तजार पंचायत चुनाव में है ।।





Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post