आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक के पदों की टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा दिनांक 28 अप्रैल, 2025 को आयोजित होगी ।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 61/उ०अ० से०च० आ०/2024 दिनांक 17 जनवरी, 2024 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक के रिक्त पद सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 08 दिसंबर, 2024 को संचालित की गई, जिसके आधार पर रिक्त पदों के सापेक्ष 04 गुना अनुपात में टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची दिनांक 31 जनवरी, 2025 को आयोग की वैबसाइट पर प्रकाशित की गई।
औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक के पदों की टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा दिनांक 28 अप्रैल, 2025 से संचालित की जानी प्रस्तावित है।
मूल रूप से कृपया आमंत्रित करें अप्राप्त होने का अभिलाष।
Tags
Uttarakhand Police Cut Off
Uttarakhand Public Service Commission (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Official Notification)