Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

महिलाओं के कौशल विकास एवम आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए गोविंद वन्यजीव विहार/राष्ट्रीय पार्क पुरोला में आयोजित कार्यशाला ।




महिलाओं के कौशल विकास एवम आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए गोविंद वन्यजीव विहार/राष्ट्रीय पार्क पुरोला में आयोजित प्रशिक्षण दिनाँक 07/02/2024 से 24/02/2024 तक 18 दिवसीय प्रशिक्षण विधिवत सम्पन किया गया जिसके अंतर्गत इस कार्यशाला के दौरान महिलाओं के द्वारा बांस एवम रिंगाल से अनेक चीजें बनाई गई जिसमें टोकरी, मोबाइल स्टैंड, गिलास, फ्लावर स्टैंड आदि बनाने का प्रशिक्षण महिलाओं के द्वारा लिया गया, प्रशिक्षण के प्रति रूपिन एवम सुपिन रेंज की महिलाओं के द्वारा अपनी रुचि दिखाई गयी है ।। 


इससे पूर्व में भी रूपिन रेंज के धौला में खाद्य प्रसंस्करण की तीन दिवसीय कार्यशाला हुई थी इस कार्यशाला में भी महिलाओं के द्वारा पूर्ण भागीदारी निभाई, एवम बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया ।। 


सभी महिलाओं का कहना है कि इससे पूर्व में भी कार्यशाला आयोजित की जाती थी लेकिन महिलाओं की भागीदारी कम एवम न के बराबर रहती थी लेकिन वर्तमान समय में गो०व०जी०वि०रा०पा० पुरोला की उप-निदेशक महोदया जी के द्वारा महिलाओं को समाज मे आगे आने एवम स्वम् में आत्मनिर्भर बनने के लिए जो; जो कार्यशाला आयोजित की जा रही है, वह अत्यंत सराहनीय है ।।



जंगल मे आग लगने का कारण एवम इसके बचाव (Causes of forest fire and its prevention)



Photo gallery...

























उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित; सीएम धामी ने जताया शोक






Danda Devrana Temple, डांडा देवराणा मन्दिर,


अधिक जानकारी के लिए :- vivekdonhal@gmail.com सम्पर्क करें ।।











Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post