Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित; सीएम धामी ने जताया शोक


उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित; सीएम धामी ने जताया शोक....


गीता उनियाल उत्तराखंड फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का मंगलवार रात को निधन हो गया। गीता उनियाल वो नाम है जिसने उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित किया है। देश-विदेश के मंचों पर गीता उनियाल ने उत्तराखंड की संस्कृति को  एक अलग नई पहचान दी है । गीता ने कई एल्बम में काम किया। उनके निधन से सम्पूर्ण उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है । 


कैंसर से थीं पीड़ित


गीता उनियाल अपने आप में एक रोल मॉडल थीं। एक्टिंग में अपनी पहचान बनाने वाली गीता कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थीं। साल 2020 में उन्हें कैंसर होने का पता चला था। आर्थिक तंगी और मानसिक अवसाद के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी थी।




सीएम धामी ने जताया शोक


सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गीता उनियाल के निधन पर शोक प्रकट किया है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, प्रशंसकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।।




गीता उनियाल का इस तरह से इस धरा से जाना अत्यंत दुःख एवम उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है ।।




Source:- Uttarakhand News
#Hindustan News
#Aajtak
#Amarujala








Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post