हिमरोल गांव के नेत्रमणि बडोनी को मिला 'राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2025'
मसूरी के सड़ब राजकीय इंटर कॉलेज के अंग्रेजी प्रवक्ता और प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. नेत्रमणि बडोनी को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। उनके इस सम्मान से पूरे स्कूल और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
डॉ. बडोनी को यह प्रतिष्ठित सम्मान ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया शिक्षा की ओर से, शिक्षा, शैक्षणिक नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब डॉ. बडोनी को सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी उन्हें विद्या वाचस्पति सम्मान, अटल बिहारी वाजपेयी सेवा सम्मान और राष्ट्रीय गौरव 2025 जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
डॉ. नेत्रमणि बडोनी को यह सम्मान मिलना न केवल शिक्षण समुदाय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है।
Tags
News