Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवम UKSSSC हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न ।



1. स्वेज नहर का निर्माण कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1905 ई.
(B) 1854 ई.
(C) 1897 ई.
(D) 1899 ई.
2. कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से मिलती है?
(A) सू
(B) स्वेज
(C) कील
(D) पनामा
3. क्रा नहर निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(A) फिनलैंड
(B) जर्मनी
(C) थाईलैंड
(D) भारत
4. विश्व की सबसे बड़ी जहाजरानी नहर है ?
(A) कील नहर
(B) सू नहर
(C) स्वेज नहर
(D) पनामा नहर
5. निम्नलिखित में किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगती है?
(A) कज़ाकस्तान
(B) आर्मेनिया
(C) अज़रबैजान
(D) इनमें से कोई नहीं
6. निम्नलिखित में कौन-सी एक झील तंजानिया एवं यूगाण्डा के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
(A) मलावी
(B) चाड
(C) विक्टोरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
7. विश्व की सर्वाधिक खारे जल की झील वॉन झील किस देश में स्थित है?
(A) चीन
(B) तुर्की
(C) इराक
(D) फ्रांस
8. स्वेज नहर की लम्बाई कितनी है?
(A) 65.1 km
(B) 168 km
(C) 155.1 km
(D) 98.8 km
9. स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुई?
(A) 1851 ई.
(B) 1890 ई.
(C) 1869 ई.
(D) 1871 ई.
10. किस महाद्वीप को श्वेत महाद्वीप के नाम से जाना जाता है?
(A) अफ्रीका
(B) अंटार्कटिका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) यूरोप

Provided Answers (at the bottom of the image):-

1-B, 2-C, 3-C, 4-C, 5-B, 6-C, 7-B, 8-B, 9-C, 10-B

व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए व्हाट्सएप आइकॉन पर क्लिक करें ।।


Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post