Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवम UKSSSC हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न ।




1. सिकंदर ने जब भारत पर आक्रमण किया, उस समय मगध का शासक कौन था?
(A) शिशुनाग
(B) नन्द
(C) मौर्य
(D) हर्यक
2. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया था?
(A) डेरियस
(B) सेल्युकस
(C) मेगस्थनीज
(D) अलेक्जेंडर
3. वैदिककाल में सामाजिक विभाजन का आधार था?
(A) जन्म
(B) सम्पति
(C) धर्म
(D) व्यवसाय
4. दिव्य जीवन संघ के संस्थापक कौन थे?
(A) मदर टेरेसा
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी शिवानन्द
(D) स्वामी विवेकानंद
5. सात पैगोडा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मंदिर बनाने वाले थे?
(A) चालुक्य
(B) चोल
(C) राष्ट्रकूट
(D) पल्लव
6. निम्नलिखित तमिल विद्वानों में से कौन राजवंशी था?
(A) केवर
(B) एलंगो
(C) सुब्रह्मण्य
(D) तिरुवल्लुवर
7. बीरबल का असली नाम था?
(A) चन्द्रसेन
(B) ताराचंद
(C) महेश दास
(D) मोहम्मद असलम
8. भारत में खरोष्ठी लिपि को किसने स्थापित किया?
(A) चीनियों ने
(B) यूनानियों ने
(C) कुषाणों ने
(D) ईरानियों ने
9. स्वर्ण मंदिर किस से सम्बंधित है?
(A) बौद्ध धर्म
(B) हिन्दू धर्म
(C) जैन धर्म
(D) सिक्ख धर्म
10. खालसा पंथ के संस्थापक थे?
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु नानक देव
(C) गुरु हरगोबिंद
(D) गुरु तेग बहादुर


व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए व्हाट्सएप आइकॉन पर क्लिक करें ।।


Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post