अक्टूबर माह 2025 का करंट अफेयर्स
(A). ऑस्ट्रेलिया (B). फिलीपींस
(C). मालद्वीप (D). भारत
Ans. (B) फिलीपींस ।
33. टाइफून मैटमो (2025) हाल ही में किस महासागर में आया ।
(A) हिन्द महासागर (B). अटलांटिक महासागर
(C) आर्कटिक महासागर (D). पेसाफ़िक महासागर
Ans. (D). पेसाफ़िक महासागर
34. अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है ।
(A) 11 दिसम्बर (B) 10 दिसम्बर
(C) 11 अक्टूबर (D) 10 सितम्बर
Ans. 11 अक्टूबर ।
35. मिसेज यूनिवर्स 2025 कौन बना ।
(A) दीपिका पादुकोण (B) मारिया
(C) शैरी सिंह (D) दानिया मैरी
Ans. (C) शैरी सिंह ।
36. इंद्र सैन्य अभ्यास किन दो देशों के मध्य हो रहा है ।
A. भारत+चीन B. भारत+रूस
C. भारत + अमेरिका D. भारत+श्रीलंका
Ans. (B) भारत+रूस ।
37. गोबी रेगिस्तान में दुनिया का पहला सौर-तापीय ऊर्जा संयंत्र किस देश ने शुरू किया है |
A. भारत B. चीन
C. जापान D. मंगोलिया
Ans. (B) चीन
38. हाल ही में किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ(IUCN) की सदस्यता ग्रहण की है|
A. सऊदी अरब B. जिम्बाब्वे
C. सेशेल्स D. आर्मेनिया
Ans. (D) आर्मेनिया ।
39. हाल ही में IUCN विश्व संरक्षण कांग्रेस 2025 कहां आयोजित किया गया है।
A. अबू धाबी B. तंजानिया
C. भारत D. ब्राजील
Ans. (A) अबू धाबी ।
40. किस देश के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को वर्ष 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
A. हंगरी B. थाईलैंड
C. वियतनाम D. वेनेजुएला
Ans. हंगरी ।
41. भारत के कुल उत्पादन और निर्यात में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम का कितना प्रतिशत योगदान है?
A. 30 % B. 40 %
C. 15 %. D. 18%
Ans.(B) 40% |
42. फ़िल्म फेयर पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का आवर्ड किसे दिया गया ।
A. 12 फेल B. लापता लेडीज
C. किल D. आर्टिकल 370
Ans. लापता लेडीज ।
43. 70 वें फ़िल्म फेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कौन बने ।
A. कार्तिक आर्यन B. अभिषेक बच्चन
C. दोनों D. उपरोक्त कोई नही ।
Ans. (C) दोनों ।
44. भारत का पहला सौर ऊर्जा से संचालित चिड़िया घर किस राज्य में है ।
A. उत्तराखंड B. मध्यप्रदेश
C. उत्तर प्रदेश D. कर्नाटक
Ans.(D) कर्नाटक ।
45. चर्चित पासनी पोर्ट किस देश मे है।
A. चीन B. पाकिस्तान
C. भारत D. अमेरिका
Ans. (B) पाकिस्तान।
46. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट का आयोजन कहाँ किया जाएगा ।
A. हैदराबाद B. नई दिल्ली
C. मुंबई D. बेंगलुरु
Ans. (C) मुंबई ।
47. वन्य जीव अधिनियम 1972 में बदलाव करने वाला पहला राज्य बना ।
A. केरल B. उत्तराखंड
C. मध्यप्रदेश D. उत्तर प्रदेश
Ans. (A) केरल ।
48. हाल ही में डॉ पेट्रिक हर्मिनी किस देश के राष्ट्रपति बने ।
A. वियतनाम B.सेशेल्स
C. कम्बोडिया D. थाईलैंड
Ans. (B) सेशेल्स ।
49. 8 वाँ अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन की बैठक 2025 में कहां हुई ।
A. भारत मंडप दिल्ली B. चीन
C. रूस D. श्रीलंका
Ans. (A) दिल्ली ।
50. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का कौनसा क्रम रहा ।
A. 10th. B. 20th
C. 22th. D. 21
Ans. 10th ।
Next Part Coming Soon....
Daily Updates visit our website...