Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% डीए की बढ़ोतरी के साथ 58 % हुआ DA ।

 दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% डीए की बढ़ोतरी के साथ 58 % हुआ DA ।


महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारी को दिवाली से पहले बढ़ा तोहफा मिल गया है. केंद्र सरकार ने बुधवार को महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया डीए दिवाली से पहले अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा।
आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में सर्वरसम्मति से फैसला लेकर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे अब महंगाई भत्ता 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है।

65 लाख पेंशनभोगियों को भी मिलेगा फायदा।

जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और तकरीबन 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. बता दें दोनों लंबे समय से इसके बढ़ने का इंतजार कर रहे थे. अब महानवमी पर केंद्र सरकार के इस ऐलान ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है।

कब लागू होंगी आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें ।
जानकारी के अनुसार सातवें वेतन आयोग का अंतिम DA समायोजित होगा, क्योंकि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होने वाली हैं. केंद्रीय कर्मचारियों को अब आठवें वेतन आयोग के गठन का इंतजार है. बता दें केंद्रीय कर्मचारी यूनियनों ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की है. यूनियन पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से हस्तक्षेप कर आठवें वेतन आयोग के जल्द गठन की मांग की है. आज 1 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सहमति बनी. इससे पहले 24 सितंबर को केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई थी. लेकिन उस समय महंगाई भत्ते पर किसी कारण से चर्चा नहीं हो पाई थी ।



Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post