Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

आयुष्मान भारत के नाम से हो रही ठगी हो जाये सावधान ।

BSF जवान साइबर धोखाधड़ी के शिकार, 'आयुष्मान भारत' के लिंक से लाखों का चूना



देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान भी अब साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं। एक ताजा मामले में, BSF की 100वीं बटालियन के दो जवानों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है, जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड से धोखे से मोबाइल फोन खरीद लिए गए।

पीड़ित जवान, सिपाही जीडी सुबोध राम और हवलदार एनए महेश कुमार सिंह, को उनके व्हाट्सएप पर 'आयुष्मान भारत' योजना के नाम से एक संदिग्ध लिंक मिला। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनके फोन में एक फाइल डाउनलोड हो गई। इसके कुछ ही देर बाद, दोनों जवानों के क्रेडिट कार्ड से कुल मिलाकर लगभग डेढ़ लाख रुपये की अवैध निकासी हो गई। इस रकम से जालसाजों ने फ्लिपकार्ट के जरिए सैमसंग गैलेक्सी के तीन महंगे मोबाइल फोन खरीद लिए।

जांच में पता चला कि ये फोन पटना के एक पते पर सिर्फ 15 मिनट के अंदर डिलीवर भी कर दिए गए। जवानों ने तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाए और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के बाद, BSF ने अपनी सभी यूनिटों और जवानों को ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहने और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह जारी की है।





Join Our Whatsapp Channel click on Image.






विज्ञापन, सूचना देने  के लिए सम्पर्क करें :- 

फ़ोन:- 8191019371 !





Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post