Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

जिला पंचायत पद के लिए भंकोली जिला पंचायत वार्ड से सामान्य सीट पर संजय थपलियाल कर रहे हैं दावेदारी।


जिला पंचायत चुनाव 2025 विगत कई वर्षों से रंवाई घाटी के ग्राम तियां के श्री संजय थपलियाल अनेकों लोगों की मदद करते आ रहे हैं लेकिन कभी अपने द्वारा किए गए प्रयासों का बखान नहीं किया। लेकिन आम जनमानस के मुंह से इनके द्वारा किए गए कार्यों का गुणगान आप सुन सकते हैं।

क्षेत्रवासियों को ऐसे नौजवान युवाओं को सक्रिय राजनीति में आगे लाना चाहिए। सही समय पर सही नेता का चुनाव करना वर्तमान परिदृश्य में बहुत जरूरी है। इनके कार्यशैली के कायल क्षेत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के लोग आपको मिल जाएंगे। 

जिला पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होने वाली है ।

दिनांक 11 जून 2025 द्वारा जनपद उत्तरकाशी की त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रधान व प्रमुख पदों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन संलग्न सूची के अनुसार जनसामान्य के अवलोकनार्थ प्रकाशित की गयी।









स्रोत:- क्षेत्रीय जनता की आवाज। 
#युवाओं की आवाज ।
#आम जनमानस की बातें। 






Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post