Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

पंचायत चुनाव में ग्राम धारी पल्ली से हेमलता डोभाल क्षेत्र पंचायत चुनाव की दावेदारी कर रही है ।

पंचायत चुनाव में ग्राम धारी पल्ली से हेमलता डोभाल क्षेत्र पंचायत चुनाव की कर रही है दावेदारी ।।

ग्राम धारी पल्ली की हेमलता डोभाल (पूर्व प्रधान जी) का नाम कोई साधारण नाम नही है बल्कि पूरे उत्तराखंड स्तर पर इनके द्वारा किये गए कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है, क्योंकि इनके कार्यकाल के दौरान गांव ने राज्यस्तर पर ही नही अपितु ग्राम धारी पल्ली को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही इनके कार्यकाल के दौरान  प. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से भी गांव को सम्मानित किया गया है जो कि गांव के लिए एक गर्व की बात है ।

यदि बात की जाए कार्य कुशलता की तो श्रीमती हेमलता डोभाल की कार्यकुशलता सतत विकास और ग्राम हित और जनता हित में होता है जिससे ये साबित होता है, की वो एक कुशल नेतृत्व करने वाली महिला है, जिन्हें जनता एक बार पुनः दावेदारी करने के लिए प्रेरित कर रही है ।

श्रीमती हेमलता डोभाल इस बार अप्रैल में होने वाले पंचायत चुनाव की दावेदारी करने जा रही है, ताकि वह अपने कार्य से फिर से जनता के बीच मे कार्य कर सके और जनता की समस्याओं का निस्तारण कर सके ।

फोटो गैलरी:-












विज्ञापन, सूचना देने  के लिए सम्पर्क करें :- 

फ़ोन:- 8191019371 !





Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post