Czech Republic's Christina Pichkova becomes Miss World
मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित 71वें मिस वर्ल्ड 2024 में चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने विनर का खिताब अपने नाम किया ।
चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिचकोवा विश्व सुंदरी बन गई हैं। मुंबई में शनिवार को 71वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उन्हें विजेता घोषित किया गया।
गत विजेता पोलैंड की कैरोलिना ने उन्हें ताज पहनाया। मिस लेबनान यास्मीना जेतून फर्स्ट रनर अप रहीं। 28 साल बाद देश में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत की सिनी शेट्टी आठ प्रतिभागियों में तो पहुंचीं, लेकिन शीर्ष चार में स्थान नहीं बना सकीं।
■ 115 देशों के प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा में क्रिस्टीना ने अपने नाम विजेता का खिताब किया. वहीं पिछले साल की विजेता मिस वर्ल्ड 2022 पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने क्रिस्टीना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में ताज पहनाया, जिसकी तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
■ सुंदरियों के साथ होरामंडी की कलाकार मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख भी नजर आईं। सभी की वेशभूषा वसंती रंग की थी। इस दौरान वेब सिरीज का पहला गाना सकल बन रिलीज किया गया।
FAQ...
Important:- मिस यूनिवर्स 2024
Tags
Newspaper