Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

Uttarakhand daily 25 Question Part-2 || उत्तराखंड के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग-2

Uttarakhand daily 25 Question Part-2 || उत्तराखंड के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग-2 ||



Read 5 min...

  1. गांवों में ग्राम प्रधान/मुखिया की नियुक्ति प्रणाली चन्दो के द्वारा की गई ।
  2. देवभूमि शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ऋग्वेद में मिलता है ।
  3. महाभारत कालीन पुलिंद राजा सुभाहु की राजधानी श्रीनगर थी ।
  4. फतेहशाह के दरबार मे नौ रत्न रहते थे ।
  5. उत्तराखंड पर शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति कुणिंद मौर्य के समकालीन थे ।
  6. अंग्रेजों और नेपाल/गोरखों के मध्य संगोली की सन्धि 1816 में हुई ।
  7. टेहरी रियासत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत प्रतापशाह ने की ।
  8. कुमायूँ क्षेत्र में भूमि निर्धारण प्रणाली की शुरुआत चंद राजाओं ने की ।
  9. प्रजामण्डल की मांग को लेकर जन आंदोलन नरेंद्र शाह के काल मे हुआ ।
  10. अमृतसर कांग्रेस (1919) में गढ़वाल के दो नेता :- अनुसुइया प्रसाद व मुकुन्दी लाल ने भाग लिया ।
  11. 1932 में कुंती वर्मा को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आदेश दिए थे ।
  12. टेहरी रियासत के प्रथम राजा सुदर्शन शाह थे।
  13. खटीमा गोली कांड 1 सितम्बर 1994 को हुआ ।
  14. गैरसैंण में राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक 3 Nov 2012 को हुई ।
  15. पंवार वंश की पहली राजधानी चांदपुर गढ़ी थी ।
  16. पांडुकेश्वर ताम्र पत्र पाली भाषा मे लिखे गए है। 
  17. चैतू एवम माणुक चित्रकार सुदर्शन शाह के दरबार मे थे ।
  18. गढ़वाल वंश का संस्थापक कनकपाल था ।
  19. 1939 में प्रजामंडल की स्थापना टेहरी में हुई ।
  20. समता पत्र का प्रकाशन 1935 में अल्मोड़ा से हुआ ।
  21. उत्तराखंड में कत्यूरी शासन के काल को स्वर्ण युग के रूप में जाना जाता है ।
  22. शाह पदवी प्रयोग करने वाला पहला गढ़वाल शासक बलभद्र शाह था ।
  23. काशीपुर में प्रेम सभा की स्थापना प. गोविंद वल्लभ पन्त ने की ।
  24. कत्यूरियों की राजकीय भाषा संस्कृत थी। 
  25. पेशवर कांड का नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली है ।

Please Share...👍


Note :- आप सभी की बेहतर तैयारी के लिए हमारी टीम हर समय आपके साथ है हमारी साइट के द्वारा आपको डैली किसी न किसी टॉपिक पर आर्टिकल उपलब्ध कराते रहते है । हमने उपरोक्त टॉपिक में वो सभी प्रश्न बताने का प्रयास किया है जो आयोग हमेशा से पूछता आ रहा है और भविष्य में पूछे जाने के सम्भवना ज्यादा है ।

आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है :-👍







जरूर पढ़ें :- 







Contact us :- vivekdonhal@gmail.com  
Call :- 8191019371  ||
Our Telegram:- Click Here...
Our Youtube :- Click Here...



नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके पोस्ट को शेयर कर सकते है ।


Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post