Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

वर्ष 2022 में हुई JE और AE की परीक्षा में हुआ घपला ।

वर्ष 2022 में हुई JE और AE की परीक्षा में हुआ घपला 9 लोगों पर  हुई FIR दर्ज । 




● आपको बता दें अप्रैल-मई माह में JE और AE का पेपर हुआ था, लेकिन हुआ था जिसका प्री रिजल्ट घोषित भी किया जा चुका है, लेकिन अभी Interview बाकी है ।


● हमेशा की तरह ऐसा क्यों हो रहा है जितने भी पेपर हो रहे है, सब मे किसी न किसी तरह की धांधली हो रही है, ये चल क्या रहा है उत्तराखंड में, इसका जबाब कौन देगा सरकार या उच्च अधिकारी, या राजनीति के कुछ बिके हुए नेता या प्रतिपक्ष कोई भी हो कोई न कोई हर पेपर में समिलित जरूर रहता है ।

अब तक हुए पेपर लीक विवरण:-

1. वन दरोगा
2. ग्राम विकास अधिकारी
3. सचिवालय गॉर्ड
4. हाइकोर्ट
5. कनिष्ठ सहायक
6. पुलिस दरोगा 2015
7. पुलिस भर्ती 2015-16
8. लेक्चरर भर्ती 2018-20 - 2022
9. स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2022
10. अध्यापक भर्ती 2016 और 2021-22 

इसके अलावा और भी भर्ती परीक्षा है जिनमे बड़े स्तर पर धांधली हुई है ।

★ ये लिस्ट केवल उस आधार पर तैयार की गई जिनके बारे में न्यूज़ चैनल और अखबारों में प्रकाशित होता रहता है ।


_________________________







Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post