Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा से बनेगी बिजली ।

उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा से बनेगी बिजली



* धामी मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड *राज्य की पहली उत्तराखंड जियोथर्मल एनर्जी पॉलिसी 2025* को मंजूरी दे दी है ।

* राज्य सरकार ने *आइसलैंड* की वर्किस कंपनी के साथ 17 जनवरी 2025 को एमओयू भी साइन किया था, उत्तराखंड में लगभग 40 स्थानों पर भू-तापीय स्रोतों की पहचान की गई है, जिनमें बद्रीनाथ, तपोवन और यमुनोत्री जैसे स्थल प्रमुख हैं। 


* इस नीति के कार्यान्वयन में *उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूरेडा) और उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल)* की भूमिका प्रमुख होगी।

* सरकार का यह कदम *हरित ऊर्जा* की दिशा में आगे बढ़ने का प्रतीक है,

हमारे व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट में जुड़ने के लिए व्हाट्सऐप वाले बटन पर क्लिक करें ।।


VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post