उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा से बनेगी बिजली
* धामी मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड *राज्य की पहली उत्तराखंड जियोथर्मल एनर्जी पॉलिसी 2025* को मंजूरी दे दी है ।
* राज्य सरकार ने *आइसलैंड* की वर्किस कंपनी के साथ 17 जनवरी 2025 को एमओयू भी साइन किया था, उत्तराखंड में लगभग 40 स्थानों पर भू-तापीय स्रोतों की पहचान की गई है, जिनमें बद्रीनाथ, तपोवन और यमुनोत्री जैसे स्थल प्रमुख हैं।
* इस नीति के कार्यान्वयन में *उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूरेडा) और उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल)* की भूमिका प्रमुख होगी।
* सरकार का यह कदम *हरित ऊर्जा* की दिशा में आगे बढ़ने का प्रतीक है,
Tags
उत्तराखंड अपडेट

