Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

कैम्पटी रेंज के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया गया एवम वन्य जीव सप्ताह का आरम्भ किया गया।

HIGHLIGHT 📌📌📌📌📌📌

* स्वच्छता अभियान
* वन्य जीव सप्ताह (1 OCT 7 OCT )

कैम्पटी रेंज के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया गया एवम वन्य जीव सप्ताह का आरम्भ किया गया। 


कैम्पटी रेंज समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है, तथा ग्रामीणों के साथ सहभागिता पूर्ण राष्ट्रीय पर्व एवम जनहित कार्यों  को सम्पन्न करने योगदान देता है ।

हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े को पूरे देश मे शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण देश स्वच्छ बनाना है साथ ही वृक्षारोपण करना है ।


कैम्पटी रेंज के द्वारा बंग्लो की कांडी में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बंग्लो की कांडी की प्रधान श्रीमती प्रमिला रावत की अध्यक्षता में शुरू किया गया ग्रामीणों के द्वारा अपने अपने विचार साझा किए गए । वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती अमिता थपलियाल के द्वारा मानव जीव संघर्ष के प्रति लोगो को जागरूक किया गया साथ ही हमारा पर्यावरण एक सायकिल है जिसमे हर जीव की भागीदारी है किसी एक के कम होने पर पूरा पर्यावरण प्रभावित होता है । इस अवसर पर अजय रावत, विपेंद्र सिंह, रमेश, सुनील सिंह, धर्मेंद्र आदि ग्रामीण उपस्थित रहे । वन विभाग की ओर से श्री जतन दास उपराजिक, श्री लोकेन्द्र दत्त पेटवाल उपराजिक, श्री गजेन्द्र दत्त गौड़, श्री फतेह सिंह रावत बन दरोगा, श्री अजीत कैंतुरा, श्री विपिन वर्मा, श्री वीरेश कुमार (वन आरक्षी), श्रीमती ज्योति रमोला, सुश्री गीता राणा, श्री मुकेश रावत, श्री अभिषेक पंवार, कुंदन, रोशन बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे ।





आप हमारे व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट में जुड़ सकते है ।

जुड़ने के लिए व्हाट्सएप आइकॉन पर क्लिक करें ।।







Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post