Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

उत्तराखंड ट्रेक ऑफ द ईयर Uttarakhand Trek Of The Year

राज्य में ट्रैक ऑफ द ईयर (Uttarakhand Trek of The Year list)

2015 में ट्रैक ऑफ द ईयर उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल को चुना गया

★ 2016 में ट्रैक ऑफ द ईयर उत्तरकाशी के ब्राही ताल को चुना गया

★ 2017 में ट्रैक ऑफ द ईयर चमोली के द्रोणगिरी पर्वत को चुना गया

★ 2018 में ट्रैक ऑफ द ईयर पिथौरागढ़ के नामिक ग्लेशियर को चुना गया

★ 2019 में ट्रैक ऑफ द ईयर उत्तरकाशी के जखोल-देवक्यारा बुग्याल को चुना गया

★ 2020 के लिए ट्रैक ऑफ द ईयर उत्तरकाशी का कुश-कल्याण बुग्याल की सिफारिश की गयी

* 2021 के लिए ट्रैक ऑफ द ईयर उत्तरकाशी का भयूड़ी बुग्याल को चुना गया था

* 2022 के लिए ट्रैक ऑफ द ईयर बागेश्वर जिले में पिण्डारी ग्लेशियर एवं चमोली जिले का बगजी बुग्याल को चुना गया

* 2023 में कण्वाश्रम रूट (मार्ग) को ट्रैक ऑफ द ईयर रूट चुना गया

* 2024 में सिनला पास एवम सरु ताल को ट्रैक ऑफ द ईयर रूट चुना गया। 







विज्ञापन, सूचना देने  के लिए सम्पर्क करें :- 

फ़ोन:- 8191019371 !


Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post