News: उत्तरकाशी जिले में मनाया जाने वाला देवराणा मेला को राजकीय मेला घोषित किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवराणा मेले को राजकीय मेला घोषित किया है, देवराणा मेले में भगवान श्री रुद्रेश्वर महादेव का भव्य और दिव्य मेले का आयोजन आषाढ़ मास में किया गया जाता है, जहाँ देश-विदेश से लोग मेले को देखने के लिए आते है । यह मेला 65 गाँव के द्वारा आयोजित किया जाता है, भगवान श्री रुद्रेश्वर महादेव के चार थान(स्थान) जहाँ पर श्री रुद्रेश्वर महादेव का भव्य और दिव्य मंदिर है। राजकीय मेला घोषित होने पर समस्त क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है । राजकीय मेला घोषित करने में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर समित एवम संस्कृति मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री संजय थपलियाल, जगमोहन परमार, जयेंद्र सिंह आदि का अथक प्रयास रहा है ।
Tags:
#Rudreshwar mahadev #Tiyan #Devrana temple #Uttarkashi #Uttarakhand #Rajkiyamela
न्यूज़ एवम विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें :--
Email:- Vivekdonhal@gmail.com
Ph.. 8191019371 || 9411540286
Tags
News