Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

Barkot program of Chief Minister CM Pushkar Singh Dhami) (मुख्यमंत्री CM पुष्कर सिंह धामी का बड़कोट कार्यक्रम)

Barkot program of Chief Minister CM Pushkar Singh Dhami) मुख्यमंत्री CM पुष्कर सिंह धामी का बड़कोट कार्यक्रम)



आज दिनांक 05/03/2024 को मुख्यमंत्री CM पुष्कर सिंह धामी का बड़कोट दौरा किया जिसमें टेहरी सांसद माला राजलक्ष्मी जी समेत, पुरोला विधानसभा विधायक श्री दुर्गेश लाल जी, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल जी, एवम उत्तरकाशी जिला अधिकारी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे ।

आज के कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री धामी जी के द्वारा अनेक घोषणाएं की गई जिसमें की मुख्य रूप से पुरोला को नगर पालिका बनाने की घोषणा की गई, एवम मोदी जी के द्वारा शुरू की गयी समस्त योजनाओं का माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनता को बताया गया है, समस्त जनता में इस बार भाजपा सरकार के प्रति रुख काफी उत्साह भरा लगा है ।

इस कार्यक्रम के दौरान अलग अलग विभाग के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमे की गोविंद वन्यजीव विहार/राष्ट्रीय पार्क की ओर से प्रदर्शनी में रिंगाल से बनी टोकरी एवम अन्य उपकरण साथ मे खाद्य प्रसंस्करण में अचार, जूस, और अन्य उपकरण के रूप में स्मार्ट स्टिक, दूरबीन, बर्ड वाचिंग कैमरा आदि उपकरण शामिल किए गए थे जिनका उपयोग वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है, इस प्रदर्शनी में गोविंद वन्यजीव विहार से सुपिन रेंज के वनक्षेत्राधिकारी श्री गौरव अग्रवाल, रवींद्र चमियाल, संगीता बोहरा, विवेक डोभाल, आलोक असवाल, विनोद शाह, नरेंद्र सिंह रांगड़ उपस्थित रहे ।

फ़ोटो गैलरी....

































Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post