Dobhal Vivek Sir Official  में आप सभी का स्वागत है....

जम्मू-कश्मीर: डोडा में सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद; बचाव कार्य जारी, Tragedy in J&K: 10 Army Personnel Martyred as Vehicle Plummets into 200-ft Deep Gorge in Doda

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहाँ गुरुवार सुबह भारतीय सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दुखद हादसे में 10 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

​आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास हुई। सेना का यह वाहन (कैस्पर) करीब 17 से 20 जवानों को लेकर एक ऊंचाई पर स्थित अग्रिम चौकी (High-altitude post) की ओर जा रहा था। दुर्गम रास्ता और खराब मौसम के बीच, एक तीव्र मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण गाड़ी सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

राहत और बचाव कार्य

​हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना की 'व्हाइट नाइट कॉर्प्स' और स्थानीय नागरिकों ने तुरंत संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

  • शहादत: मौके पर 4 जवानों के पार्थिव शरीर बरामद किए गए, जबकि 6 अन्य जवानों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
  • घायल: हादसे में घायल हुए अन्य जवानों को तत्काल बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया है।

मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना पर दुख जताते हुए शहीद परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

जांच के आदेश

​सेना ने घटना के कारणों का सटीक पता लगाने के लिए 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर खराब मौसम और फिसलन भरे रास्तों को हादसे की वजह माना जा रहा है।




मसूरी वन प्रभाग मसूरी के कैम्पटी रेंज में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान The Swachhta Pakhwada campaign was celebrated in the Kempty Range of the Mussoorie Division.

VIVEK DOBHAL

The purpose of my website is to bring national and international news, Official Notification, State News, Education and Job, Business development, Nature's photography, videography, Cultural Diversity etc..

Post a Comment

Thanku For Visiting

Previous Post Next Post